देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

भारत में आई Audi Q3 Signature Line, लग्जरी फीचर्स से भरपूर

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Audi Q3 Signature Line : ऑडी इंडिया ने अपनी Q लाइनअप को और मजेदार बनाते हुए नई Audi Q3 और Q3 Sportback Signature Line को जोड़ा है। ये स्पेशल एडिशन कारें स्टाइल और लग्जरी का कमाल कर रही हैं। Audi Q3 की एक्स-शोरूम कीमत 52.31 लाख रुपए रखी गई है, जबकि Q3 Sportback की कीमत 53.55 लाख रुपए है। ये दोनों कारें कॉम्पैक्ट SUV की दुनिया में नया तड़का लगाने वाली हैं, जो रोजमर्रा की ड्राइव को और ज्यादा एक्साइटिंग बनाती हैं।

सिग्नेचर लाइन के खास फीचर्स

ये Signature Line पैकेज सिर्फ टेक्नोलॉजी वैरिएंट के साथ आता है। इसमें इल्यूमिनेटेड ऑडी रिंग्स एंट्री LED लैंप हैं, जो कार में एंटर करते वक्त शानदार लाइटिंग देते हैं। साथ ही, स्पेशल ऑडी डेकल्स, डायनामिक व्हील हब कैप्स जो लोगो को हमेशा सही पोजिशन में रखते हैं। Audi Q3 और Q3 Sportback में स्टेनलेस-स्टील पैडल सेट, केबिन फ्रेगरेंस डिस्पेंसर और मेटैलिक की कवर जैसे एक्स्ट्रा टच मिलते हैं, जो ड्राइविंग को और ज्यादा मजेदार बनाते हैं।

और क्या-क्या मिलेगा Audi Q3 में?

फीचर्स की लिस्ट में Audi Q3 Signature Line में पार्क असिस्ट प्लस, नए 18-इंच S-डिजाइन एलॉय व्हील्स और पीछे की सीट्स पर एक्स्ट्रा USB पोर्ट के साथ 12-वोल्ट आउटलेट शामिल हैं। ऑडी ने एक नया प्रोग्रेसिव रेड एक्सटीरियर कलर भी लॉन्च किया है, जो नवर्रा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, मिथोस ब्लैक, मैनहैटन ग्रे और डिस्ट्रिक्ट ग्रीन जैसे कलर्स के साथ जुड़ गया है। ये ऑप्शन Audi Q3 और Q3 Sportback को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं।

क्या कहते हैं ऑडी इंडिया के बॉस?

लॉन्च इवेंट में ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “Audi Q3 और Q5 हमारे पोर्टफोलियो के सुपरस्टार हैं, जो ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए हैं। Signature Line के जरिए हम कस्टमर्स को और ज्यादा एक्सक्लूसिव और रिफाइंड एक्सपीरियंस देना चाहते हैं।” ये बातें सुनकर लगता है कि Audi Q3 अब और ज्यादा स्पेशल हो गई है।

अब कहां मिलेंगी ये कारें?

Audi Q3 और Q3 Sportback Signature Line अब भारत में ऑडी डीलरशिप पर लिमिटेड नंबर्स में उपलब्ध हैं। अगर आप लग्जरी SUV के शौकीन हैं, तो जल्दी चेक करें!

Leave a Comment