देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Asia Cup Trophy Delay : भारत के पास क्यों नहीं पहुंची अब तक एशिया कप की ट्रॉफी? जानें पूरा मामला

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Asia Cup Trophy Delay : भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI एशिया कप 2025 की चमचमाती ट्रॉफी को लेकर बेचैन है। ये ट्रॉफी दुबई में हुए फाइनल के एक महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी BCCI के हाथ नहीं लगी है।

बोर्ड को उम्मीद है कि ये ट्रॉफी एक-दो दिनों में मुंबई के हेड ऑफिस पहुंच जाएगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं। BCCI ने इस मामले में सख्त कदम उठाने की पूरी तैयारी कर ली है।

एशिया कप की ट्रॉफी पर ताजा अपडेट

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ-साफ कहा है कि अगर ट्रॉफी जल्दी भारत नहीं पहुंची तो 4 नवंबर से दुबई में शुरू हो रही ICC की बैठक में ये मुद्दा जोर-शोर से उठाया जाएगा। आपको बता दें, भारत ने दुबई में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप पर कब्जा किया था।

लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों की वजह से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से चले गए और तब से ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।

BCCI सचिव देवजीत सैकिया का धमाकेदार बयान

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने PTI से बात करते हुए कहा, ‘एक महीने बाद भी हमें ट्रॉफी नहीं मिली है, इससे हम थोड़े नाराज हैं। हम इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं। करीब 10 दिन पहले हमने ACC के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं आया। अभी भी ट्रॉफी उनके पास है, लेकिन हमें भरोसा है कि एक-दो दिन में ये मुंबई के BCCI हेड ऑफिस पहुंच जाएगी।’

सैकिया ने आगे कहा कि अगर ट्रॉफी जल्द नहीं सौंपी गई तो BCCI 4 नवंबर से दुबई में होने वाली ICC बैठक में ये मुद्दा जरूर उठाएगी। उन्होंने कहा, ‘BCCI की तरफ से हम इस मामले को सुलझाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मैं भारत के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि ट्रॉफी जरूर भारत लौटेगी, बस वक्त की बात है। एक दिन ये हमारे पास होगी।’

Leave a Comment