देहरादून, उत्तराखंड : देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजीकृत) उत्तराखंड ने अपने प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अमित सहगल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक पत्रकार हत्याकांड के मामले में उनके नाम दर्ज होने के बाद की गई है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है।
यूनियन के प्रदेश महासचिव डॉ. वी.डी. शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को इसकी जानकारी दी। विज्ञप्ति में बताया गया कि अमित सहगल को प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्यता के साथ-साथ यूनियन की प्राथमिक सदस्यता से भी अगले आदेश तक के लिए निलंबित किया गया है। इस निर्णय की औपचारिक पुष्टि जल्द बुलाई जा रही यूनियन की बैठक में होगी।
डॉ. शर्मा ने विज्ञप्ति में कहा कि यह फैसला पत्रकारिता के मानकों और नैतिक मूल्यों की सुरक्षा के उद्देश्य से लिया गया है। सभी सदस्यों तथा आमजन को इस बारे में अवगत कराया जाता है।
इस मामले में अमित सहगल का नाम हालिया एक गंभीर पत्रकार हत्याकांड की प्राथमिकी में आरोपी के तौर पर शामिल हुआ है। उत्तराखंड पुलिस इसकी जांच कर रही है। यह विकास प्रदेश के पत्रकार समुदाय में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि देवभूमि पत्रकार यूनियन राज्य में सैकड़ों पत्रकारों का प्रमुख संगठन है।
संगठन ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में किसी सदस्य को कोई संरक्षण नहीं प्रदान किया जाएगा। कई अन्य पत्रकार संगठनों ने यूनियन के इस निर्णय की सराहना की है, क्योंकि इससे पत्रकारिता क्षेत्र की विश्वसनीयता मजबूत रहेगी।
पुलिस ने मामले में कुछ आगे की जानकारी साझा की है, लेकिन अमित सहगल की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।







