देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Bigg Boss 19: 12वें हफ्ते की पॉपुलैरिटी लिस्ट में अमाल मलिक का नाम गायब

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 इन दिनों सुर्खियों का बेताज बादशाह बना हुआ है। घर के अंदर हर रोज़ नया ड्रामा, नई लड़ाई और नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह सिंघम वाले रोहित शेट्टी ने एंट्री मारी और कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई।

लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज ये रहा कि इस हफ्ते कोई एविक्शन हुआ ही नहीं! और अब 12वें हफ्ते की पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट भी लीक हो गई है। इस लिस्ट को देखकर अमाल मलिक के फैंस के होश उड़ गए हैं क्योंकि उनका नाम टॉप लिस्ट से पूरी तरह गायब है।

टॉप-5 में कौन-कौन मारा बाजी?

फैन पेज ‘बीबी तक’ के अनुसार इस हफ्ते दर्शकों ने जिन 5 कंटेस्टेंट्स पर सबसे ज्यादा प्यार लुटाया, उनकी लिस्ट कुछ इस तरह है:

  • गौरव खन्ना – नंबर 1 पर कब्जा
  • फरहाना भट्ट – दूसरे स्थान पर
  • प्रणित मोरे – तीसरे नंबर पर
  • अशनूर कौर – चौथे स्थान पर
  • तान्या मित्तल – पांचवें नंबर पर

वहीं अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, मालती चाहर और शहबाज बदेशा का नाम इस खास लिस्ट से बाहर है। अमाल मलिक के फैंस के लिए ये किसी बड़े शॉक से कम नहीं।

गौरव खन्ना का जलवा बरकरार

गौरव खन्ना इस बार पूरी तरह फॉर्म में हैं। शुरुआत में वो थोड़े बैकफुट पर थे, लेकिन अब फ्रंटफुट पर खेलते हुए घर के अंदर भी छाए हैं और बाहर भी फैंस का दिल जीत रहे हैं। लग रहा है इस सीजन का गेम उनका ही होने वाला है।

फैमिली वीक की धमाकेदार एंट्री

मेकर्स ने नया प्रोमो ड्रॉप कर दिया है और इसमें फैमिली वीक का मजा आने वाला है! कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले घर में आएंगे और भरपूर इमोशन, हंसी-मजाक देखने को मिलेगा। लेटेस्ट प्रोमो में कुनिका सदानंद के बेटे अयान की एंट्री दिखाई गई है। अयान ने अपनी मम्मी के साथ-साथ पूरे घर की तारीफें कीं और माहौल एकदम मस्त हो गया। आने वाले दिनों में बाकी कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले भी धड़ाधड़ आएंगे – इमोशन, ड्रामा और ढेर सारा एंटरटेनमेंट पक्का।

Leave a Comment