Akhilesh Yadav On Vote Theft : समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बड़े आरोप का पूरा समर्थन कर दिया है, जिसमें राहुल ने कहा था कि देश में जानबूझकर वोट चोरी हो रही है। बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने तो इसे चोरी से भी आगे की बात बता दी।
उन्होंने कहा, “ये चोरी नहीं है, चोरी तो छोटी चोरी होती है, ये तो डकैती है, खुलेआम की गई डकैती!” राहुल गांधी ने कलबुर्गी लोकसभा क्षेत्र के अलंद का उदाहरण देते हुए कहा था कि अल्पसंख्यकों और पिछड़ी जातियों के वैध वोटों को हटाने की कोशिश की गई। अखिलेश बेंगलुरु में ‘विजन इंडिया: स्टार्टअप समिट’ में हिस्सा लेने आए थे।
बिहार चुनाव हार पर अखिलेश का पहला रिएक्शन
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार पर अखिलेश यादव ने कहा कि अभी उन्होंने बूथ लेवल का पूरा विश्लेषण नहीं किया है, लेकिन नतीजे सबने देख लिए हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव को बेहद लोकप्रिय चेहरा बताया और कहा, “हमारा और महागठबंधन का नजरिया पूरी तरह सकारात्मक था, जबकि दूसरी तरफ सिर्फ विभाजनकारी सोच दिखी।” यूपी की योगी सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, “डबल इंजन की सरकार ने सांप्रदायिक राजनीति का पूरा सहारा लिया।” आपको बता दें कि डबल इंजन से मतलब केंद्र और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की डबल सरकार से है।
लालू परिवार के झगड़े पर भी अखिलेश ने खूब बोला
लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे विवाद पर जब सवाल हुआ, जिसमें रोहिणी आचार्या ने एक्स पर अपना दर्द बयां किया था, तो अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा, “हमारे परिवार में दो बातें हो जाएं तो वो सार्वजनिक हो जाती हैं, लेकिन बीजेपी परिवार में जब वैसा ही होता है तो किसी को कुछ दिखता नहीं।” सपा नेता ने साफ कहा कि लालू परिवार का मामला उनका निजी पारिवारिक मामला है, ऐसा हर घर में होता है।
देश में आपातकाल जैसे हालात – अखिलेश का बड़ा आरोप
अखिलेश यादव ने सबसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश में आपातकाल जैसे हालात हैं। उन्होंने कहा, “भारत अपनी विविधता के लिए जाना जाता था, लेकिन अब एक ही विचारधारा को जबरदस्ती थोपा जा रहा है। हमें घर में बैठकर इन मुद्दों पर बात करने को मजबूर कर दिया गया है। ये सरकार हिंदुस्तानियत के लिए ही खतरा बन गई है।”











