देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Air Hostess Job Scam : दिल्ली पुलिस ने पकड़ा OLX एयरलाइन जॉब फ्रॉड गिरोह, 7 महिलाएं गिरफ्तार

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Air Hostess Job Scam : नौकरी की चाह में युवा कितना कुछ दांव पर लगा देते हैं, ये कहानी फिर एक बार साबित कर रही है। एक चकाचौंध वाली दुनिया दिखाकर ठगों ने दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया। सिर्फ़ एक झलक… बस एक झलक एयर होस्टेस बनने की ग्लैमरस लाइफ की, और युवक-युवतियां सब भूलकर आगे बढ़ गए। नतीजा? 40 से ज्यादा लोग ठगी का शिकार।

सबकी कहानी लगभग एक जैसी थी। नौकरी ढूंढते हुए इन सभी ने अपना रेज्यूमे OLX पर अपलोड किया था। जैसे ही प्रोफाइल बनी, फोन पर तरह-तरह के जॉब ऑफर आने शुरू हो गए। इनमें सबसे लुभावना ऑफर था – एयरलाइंस में क्रू मेंबर बनने का।

सपने दिखाकर शुरू हुई लूट

टेलीकॉलर ने फोन पर ऐसी-ऐसी बातें कीं कि कोई मना ही नहीं कर पाया। “मैडम, आप तो बिलकुल एयर होस्टेस जैसी लग रही हैं… बस थोड़ी प्रोसेसिंग है।” बस, हो गया काम! पहले सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर 2,500 रुपये। फिर यूनिफॉर्म-जूते के नाम पर 5 से 8 हजार। उसके बाद “सैलरी अकाउंट खुलवाना है” कहकर 10-15 हजार रुपये और।

पैसे आते ही नंबर स्विच ऑफ 

ज्यादातर पीड़ित छोटी रकम समझकर चुप रहे, लेकिन एक शख्स ने हिम्मत दिखाई और दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। बस फिर क्या था – पुलिस ने छापा मारा और 7 महिलाओं समेत कुल 9 ठगों को धर दबोचा।

तिलक नगर में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर

ये पूरा गोरखधंधा दिल्ली के तिलक नगर स्थित गणेश नगर में चल रहा था। फर्जी कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़कियां ही फोन उठाती थीं और मीठी-मीठी बातों में फंसाती थीं। इन लड़कियों को महज 15 हजार रुपये महीना सैलरी मिलती थी।

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ – एक टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी ग्राहकों की बायोमेट्रिक जानकारी चुराकर उनके नाम पर फर्जी सिम जारी कर रहा था। यही सिम ठगी के लिए इस्तेमाल होते थे।

40 से ज्यादा ठगी के केस जुड़े एक ही नंबर से

जब पुलिस ने तकनीकी जांच की तो पता चला कि ठगों के मोबाइल नंबर और IMEI से देशभर में दर्ज 40 से ज्यादा साइबर फ्रॉड की शिकायतें जुड़ी हुई हैं। यानी ये कोई छोटा-मोटा गैंग नहीं, बल्कि बड़ा साइबर फ्रॉड नेटवर्क था।

OLLX पर “एयरलाइन जॉब – हाई सैलरी” जैसे ऐड डालो, इंटरेस्टेड कैंडिडेट का कॉल आए तो बड़ी एयरलाइन का स्टाफ बनकर प्रोसेस बताओ और चरणबद्ध तरीके से पैसे ऐंठो – यही था इनका फुलप्रूफ प्लान।

पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। अगर आपने भी ऐसा कोई कॉल आए तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। सपना देखना अच्छी बात है, लेकिन सावधानी जरूरी है।

Leave a Comment