देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

‘मन की बात’ सुनकर बोले सीएम धामी : यूसीसी के एक साल, एआई से क्रांति लाएंगे उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों पर

By Rajat Sharma

Published on:

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार शाम दून लाइब्रेरी, परेड ग्राउंड के निकट आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड को श्रद्धापूर्वक सुना। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हर बार प्रेरणा का स्रोत बनता है, जो समाज के अनकहे नायकों को राष्ट्रीय पटल पर लाता है।

Advertisement

पीएम मोदी द्वारा आमजन से सीधा संवाद को सराहते हुए सीएम धामी ने कहा, “मन की बात ने जन-जन का विश्वास जीता है। इससे लाखों लोग प्रेरित होकर सेवा का मार्ग अपनाते हैं।” उन्होंने केंद्र सरकार के नेतृत्व में हो रहे नवाचारों पर जोर देते हुए एआई की भूमिका पर प्रकाश डाला। “इनोवेशन, साइंस और टेक्नोलॉजी में भारत विश्व गुरु बन रहा है। एआई से कई दिनों का काम घंटों में पूरा होगा। उत्तराखंड में साइंस-आईटी विभाग इस दिशा में सक्रिय है।”

सीएम ने राज्य सरकार के ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने का एक साल पूरा हो जाएगा। “2022 चुनाव से पहले हमने वादा किया था और पूरा किया। सीमावर्ती राज्य में चार धाम, गंगा-यमुना का उद्गम होने से सुरक्षा दृष्टि से एक समान कानून आवश्यक था। आज उत्तराखंड ऐतिहासिक निर्णयों के लिए जाना जाता है।”

मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि केंद्र-राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि अधिक लोग लाभान्वित हों। इस अवसर पर विधायक खजान दास, सुरेश गढ़िया, मीडिया सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रो. गोविंद बिष्ट, अनिल गोयल, संजय नेगी, दायित्वधारी रजनी रावत सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment