देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Aadhaar Card Update 2025 : मोबाइल से ऐसे करें आधार अपडेट, UIDAI ने प्रक्रिया की और भी आसान

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Aadhaar Card Update 2025 : आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी पहचान पत्र बन चुका है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, मोबाइल सिम लेने, पासपोर्ट बनवाने और कई अन्य कामों में इसका इस्तेमाल होता है। अब 2025 में UIDAI ने लोगों की सुविधा के लिए आधार अपडेट (Aadhaar Update) प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया है।

अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से नाम, पता, जन्मतिथि और फोटो जैसी डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। पहले इन बदलावों के लिए आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता था, लेकिन अब myAadhaar पोर्टल के जरिए आप खुद यह काम चुटकियों में निपटा सकते हैं।

इस नए बदलाव से समय और पैसा दोनों बचता है, साथ ही प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित भी हो गई है। UIDAI ने यह कदम डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने के लिए उठाया है, ताकि हर नागरिक को आसान और सरल सेवा मिल सके।

आधार कार्ड में नाम और पता बदलने की नई प्रक्रिया

UIDAI ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) में नाम और पता अपडेट करने के लिए पूरी तरह ऑनलाइन सिस्टम शुरू कर दिया है। इसके लिए सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद ‘अपडेट डेमोग्राफिक डाटा’ ऑप्शन चुनें और नाम या पता बदलने का चुनाव करें। अगर पता बदलना है तो वैलिड डॉक्यूमेंट अपलोड करें। पूरी प्रक्रिया घर बैठे पूरी हो जाती है और अपडेट (Aadhaar Update) कुछ दिनों में हो जाता है।

आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने का आसान तरीका

2025 में UIDAI ने फोटो अपडेट (Aadhaar Photo Update) को भी डिजिटल बना दिया है। पहले फोटो बदलने के लिए आधार केंद्र पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी था, लेकिन अब ऑनलाइन रिक्वेस्ट से घर बैठे हो जाता है। myAadhaar पोर्टल पर लॉगिन करें, ‘Update Photo’ चुनें और नई पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें – फोटो साफ और हाल की ली हुई होनी चाहिए।

इसके बाद OTP या फेस ऑथेंटिकेशन से वेरिफिकेशन करें। UIDAI की टीम फोटो चेक करने के बाद नई तस्वीर आधार में अपडेट (Aadhaar Update) कर देगी। इसमें 3 से 7 दिन लग सकते हैं और स्टेटस पोर्टल पर ट्रैक कर सकते हैं।

मोबाइल से आधार कार्ड अपडेट करने का तरीका

अगर कंप्यूटर नहीं है तो मोबाइल से भी आधार अपडेट (Aadhaar Update) आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए myAadhaar App डाउनलोड करें, जो Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है। ऐप में लॉगिन करें, ‘Update Aadhaar Online’ चुनें और वेबसाइट जैसे ही स्टेप्स फॉलो करें।

मोबाइल से नाम, पता, जन्मतिथि और ईमेल जैसी डिटेल्स बदल सकते हैं। ध्यान दें, फोटो अपडेट (Aadhaar Photo Update) अभी सिर्फ वेब पोर्टल से ही होता है। ऐप में अपडेट स्टेटस चेक कर सकते हैं और ई-आधार (e-Aadhaar) तुरंत डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment