देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Neem Besan Face Pack : बिना साइड इफेक्ट के पाएं नेचुरल स्किन ब्राइटनेस , बस लगाएँ ये पैक

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Neem Besan Face Pack : हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा साफ, चमकदार और हेल्दी दिखे। लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, धूल-मिट्टी, प्रदूषण और खराब खानपान के कारण चेहरे पर पिंपल्स, दाने और दाग-धब्बों जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं।

ऐसे में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती और अक्सर इनके साइड इफेक्ट का भी डर रहता है।

अगर आप नेचुरल तरीके से ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो घरेलू Neem और Besan Face Pack आपके लिए सबसे आसान और असरदार उपाय है।

क्यों खास है नीम और बेसन का फेस पैक?

आयुर्वेद में नीम को स्किन की कई समस्याओं का इलाज माना गया है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को इंफेक्शन और पिंपल्स से बचाते हैं।

वहीं बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करके डेड स्किन हटाता है और नई चमक लेकर आता है। इन दोनों का कॉम्बिनेशन चेहरे की गहराई से सफाई करता है और नेचुरल ब्राइटनेस देता है।

नीम और बेसन फेस पैक बनाने का तरीका

इसे घर पर तैयार करना बेहद आसान है और इसकी सारी सामग्री आमतौर पर हर किचन या घर में मिल जाती है।

सामग्री

  • 2 चम्मच नीम पाउडर
  • 2 चम्मच बेसन
  • 1 चुटकी हल्दी
  • 2 चम्मच दही
  • 4–5 बूंद गुलाबजल

विधि

एक साफ कटोरी में नीम पाउडर और बेसन डालें। इसमें हल्दी, दही और गुलाबजल मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।

चेहरे और गर्दन को अच्छे से धोकर साफ करें। पेस्ट को हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर लगाएँ।

इसे 15–20 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

फायदे Neem और Besan Face Pack के

पिंपल्स और स्किन इंफेक्शन से राहत – नीम के गुण मुंहासे और इंफेक्शन को रोकते हैं।

दाग-धब्बों में कमी – लगातार इस्तेमाल से स्किन क्लीन और दाग हल्के होने लगते हैं।

ऑयल कंट्रोल – बेसन अतिरिक्त तेल सोखकर चेहरे को नॉन-स्टिकी रखता है।

स्किन टाइट और फ्रेश – झुर्रियों से बचाव करता है और डेड स्किन हटाकर फ्रेशनेस लाता है।

ध्यान रखने योग्य बातें

इस पैक को हफ्ते में 1–2 बार ही इस्तेमाल करें।

लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें।

पैक सूखने के बाद हल्के हाथों से धोएँ, रगड़े नहीं।

पैक हटाने के बाद मॉइश्चराइज़र जरूर लगाएँ ताकि स्किन की नमी बनी रहे।

Neem और Besan Face Pack एक सस्ता, आसान और असरदार घरेलू नुस्खा है, जो बिना किसी केमिकल के आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो, हेल्दी और ब्राइट बनाने में मदद करता है।

Leave a Comment