Fastest news from Uttarakhand

CRIME NEWS : साइबर ठगों ने वीडियो कॉल पर सीबीआई बनकर ठगे 7.57 लाख

देहरादून। साइबर ठगों ने वीडियो कॉल पर सीबीआई अफसर बनकर एक व्यक्ति 7.57 लाख रुपये ठग लिए। व्हाट्सएप ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल के माध्यम से धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया। मामले में उनकी तहरीर पर डालनवाला थाना पुलिस ने साइबर ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि ईसी रोड निवासी रुद्र सेन की तहरीर पर केस दर्ज किया गया गया है। कहा कि तीन जुलाई को दोपहर में उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को टेलीकॉल विभाग से बताया। कहा कि उनका मोबाइल नंबर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उपयोग किया जा रहा है।

जो धोखाधड़ी कर रहा है। इसके बाद वीडियो कॉल पर सीबीआई अफसर बताते हुए एक व्यक्ति बात कराई। उसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। डराया कि उनके दस्तावेजों पर दिल्ली की तिलकनगर शाखा में खाता खोला गया। उसमें ठगी की रकम जमा हुई है। पीड़ित तब घबरा गए जब आरोपियों ने कई नोटिस के फोटो भेजे।

यह नोटिस सीबीआई और आरबीआई की तरफ से रुद्र सेन के नाम जारी थे। आरोपियों ने इसके बाद खाते की सत्यापन की बात कहते हुए झांसे में लेकर उसने 7.57 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। रकम जमा करते वक्त गैंग के एक आरोपी ने पीड़ित की पत्नी को भी दो घंटे तक फोन पर उलझाए रखा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.