Fastest news from Uttarakhand

दूरस्थ क्षेत्र आराकोट बंगाण पहुंचे विधायक दुर्गेश्वर लाल, विभिन्न विभागों के विकास कार्यो का किया अचौक निरीक्षण

उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा): उत्तरकाशी जनपद के दूरस्थ क्षेत्र आराकोट बंगाण मे शनिवार को पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश्वर लाल क्षेत्र भ्रमण पर गए थे , क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने निर्माणधीन आराकोट कोल्डस्टोर एवं निर्माणधीन राजकीय इण्टर कॉलेज टिकोची के मुख्य भवन का अचौक निरीक्षण करके निर्माण कार्यों का जायजा लिया और कार्य की गुणवत्ता को लेकर विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया ,इसी दौरान आराकोट चींव मोटर मार्ग के मोल्डी में स्लाईड जोंन का निरीक्षण किया और उसका स्थाई समाधान निकालने के लिए विभाग को निर्देशित किया, इस दौरान वन विभाग के कर्मियों से मार्ग पर स्थित चीड़ के पेड़ों को हटाने को लेकर भी निर्देशित किया।

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि आराकोट क्षेत्र में 2019 में भीषण आपदा आई थी, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है जैसे ही हमारी सरकार 2022 में पुनः बनी उसके बाद आराकोट क्षेत्र में करोड़ों रुपए के कार्यों की स्वीकृति हुई है जिसमें सड़कें, मोटर पुल, झूला पुल, विद्यालय भवन, कोल्डस्टोरेज , बाढ़ सुरक्षा के कार्य प्रमुख हैं, आज हमने राइका टिकोची, आराकोट कोल्डस्टोरेज का अचौक निरीक्षण किया, जो भी अनियमितता पाई गई सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मोरी इश्वन पंवार, संजय रावत,विनोद रावत, राकेश चौहान, सुमित चौहान, बचन रावत, रणवीर राठौर, उमेन्द्र आष्टा, दीपेंद्र चौहान, सुमन रावत, जगदीश, हरपाल कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.