मंत्री गणेश जोशी के नाम से फोन पर मांगे जा रहे रुपये
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नाम से मैसेज कर लोगों से रुपये मांगे जा रहे हैं। मामला मंत्री के संज्ञान में आया तो उनके पीआरओ ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत की। तहरीर पर पुलिस ने एकाउंट ब्लॉक करने के लिए व्हाट्सएप को रिपोर्ट भेजी है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दी शिकायत में कहा कि मंत्री का फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाया गया है। जिस नंबर से एकाउंट बनाया गया उसका आईएसडी कोड श्रीलंका का है।
उस नंबर से राज्य के कई लोगों को मैसेज भेजे गए। मैसेज में इमरजेंसी बताकर रुपयों की मांग की जा रही है। आरोप है कि इससे मंत्री गणेश जोशी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मामले में मंत्री के पीआरओ मनोज जोशी ने बताया कि साइबर क्राइम थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज बेनीवाल ने मंत्री कार्यालय से संपर्क कर प्रकरण की जानकारी ली और अग्रिम कार्यवाही के लिए भरोसा दिया।