देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Hybrid SUV : अब इंतजार खत्म, आने वाली हैं 5 सस्ती Hybrid SUV – देगी 40kmpl माइलेज

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Hybrid SUV : भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक नया ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। पहले जहां कंपनियां पूरी तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेस में थीं, अब हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर उनका फोकस बढ़ गया है।

हाइब्रिड कारें न सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों से सस्ती हैं, बल्कि लंबी दूरी की चिंता को भी खत्म करती हैं। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ये गाड़ियां ज्यादा प्रैक्टिकल साबित हो रही हैं। यही वजह है कि अगले 8 से 12 महीनों में भारतीय सड़कों पर 5 नई धांसू हाइब्रिड SUV देखने को मिलेंगी।

मारुति एस्कुडो की शानदार एंट्री

मारुति सुजुकी अपनी नई मिडसाइज SUV, Maruti Y17 (Escudo), को 3 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। यह गाड़ी ग्रैंड विटारा पर आधारित होगी और 1.5L पेट्रोल, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG ऑप्शंस के साथ आएगी। इसका मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos से होगा। वहीं, महिंद्रा भी XUV 3XO हाइब्रिड लाने की तैयारी में है, जो NU_IQ प्लेटफॉर्म पर बनेगी और 2026 में लॉन्च हो सकती है।

डस्टर का हाइब्रिड अवतार

रेनॉल्ट भी हाइब्रिड रेस में पीछे नहीं है। कंपनी 2026 में नई Duster Hybrid लॉन्च करेगी, जो CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी। इसमें 1.6L पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का कॉम्बिनेशन मिल सकता है। दूसरी ओर, होंडा अपनी पॉपुलर City की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को SUV सेगमेंट में लाने की तैयारी में है। होंडा 2026 में Honda Elevate Hybrid लॉन्च करेगी, जिसे राजस्थान के तापुkara प्लांट में तैयार किया जाएगा।

फ्रोंक्स हाइब्रिड सबकी नजरों में

मारुति की Fronx Facelift Hybrid सबसे ज्यादा चर्चा में है। यह गाड़ी 2026 में लॉन्च होगी और इसमें मारुति का खुद का डेवलप किया हुआ सीरीज हाइब्रिड इंजन होगा। इसमें 1.2L Z12E पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का शानदार कॉम्बिनेशन होगा, जहां पेट्रोल इंजन सिर्फ बैटरी चार्ज करेगा। इसकी माइलेज 35-40 kmpl तक हो सकती है, जो इसे ग्राहकों के लिए गेम-चेंजर बना सकती है।

Leave a Comment