कांग्रेस ने खातों पर रोक के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा पत्र
देहरादून। कांग्रेस पार्टी के खातों पर आयकर की रोक के विरोध में कांग्रेस ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजा। कहा कि ठीक चुनाव के वक्त खातों के संचालन पर रोक से साफ है कि भाजपा और सरकार विपक्ष को चुनाव में भागेदारी नहीं करना देना चाहती है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के खिलाफ ईडी और आयकर का इस्तेमाल कर चुनाव का प्रभावित किया जा रहा है। यह लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर जांच जरूरी है तो भी चुनाव तक रुका जा सकता था। ऐन चुनाव के वक्त खातों पर रोक दिखाता है कि भाजपा नहीं चाहती कि कांग्रेस चुनाव को लड़े।
प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली ने कहा कि इस तरह के टैक्स टेररिज्म और ईडी के राजनीतिकरण से साफ है कि देश में तानाशाही व्यवस्था चल रही है। पत्र देने वालों में पूरण सिंह रावत, गोदावरी थापली, मोहन काला मौजूद रहे।