Fastest news from Uttarakhand

DM-SP ने किया यमुनोत्री यात्रा रूट का निरीक्षण

उत्तरकाशी: आगामी चारधाम यात्रा 2024 हेतु उत्तरकाशी जिला पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। गैर प्रांतो से श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम व सरल बनाने के लिये हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। DM एवं SP द्वारा लगातार यात्रा रूट व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। कल 28.03.2024 को जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा यमुनोत्री मार्ग पर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को यात्रा के बेहतर प्रबंधन व समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तीर्थ पुरोहितों से यात्रा व्यवस्था को लेकर चर्चा–परिचर्चा की गयी। जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने कहा कि सुगम यात्रा हेतु व्यवस्थाओं का कार्य तेजी से चल रहा है, पार्किंग्स, शौचालय, रेलिंग्स व अन्य सुविधाओं पर काम किया जा रहा है। यातायात व ट्रैफिक प्रबंधन, चिकित्सा व्यवस्था के सम्बंध में भी अधिकारियों से विचार विमर्श करते हुए कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और यात्रा को सुरक्षित और निरापद संपन्न कराने के लिए सभी विभागों व संगठन मिलकर काम कर रहे हैं। SP उत्तरकाशी द्वारा बताया गया की यमुनोत्री पैदल मार्ग पर जाम की समस्या से निपटने व क्राउड मैंनेजमेंट हेतु इस बार बेहतर प्रबंध किये जा रहे हैं,

डंडी-कंडी व घोड़ा खच्चर के लिये एक बेहतर व्यवस्था बनायी जायेगी, दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यात्रा मार्ग पर संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं, सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन/पार्किंग की भी ठोस रणनीति बनाई जा रही है। इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, तहसीलदार सुरेश सेमवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला, जिला शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी के.के.जोशी सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.