मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का हुआ आयोजन
देहरादून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रिसर्च एंड एक्शन सोसाइटी एवं उत्तराखंड काउंसिल फॉर बायोटेक्नोलॉजी देहरादून के सहयोग से मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के द्वारा विद्यार्थियों को बायोटेक्नोलॉजी, विज्ञान की नवीन एवं तकनीकी जानकारी दी गई।
विज्ञान कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर कैसे बना सकते हैं इस संबंध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रिसर्च एंड एक्शन सोसाइटी ने जानकारी साझा कि, साइंस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया , साइंस वर्कशॉप में साइंस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान साक्षी, द्वितीय स्थान मोनिका एवं तृतीय स्थान मानसी ने प्राप्त किया , प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
संस्था ने साइंस कार्यशाला के आयोजन के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए उत्तराखंड काउंसिल फॉर बायोटेक्नोलॉजी का आभार व्यक्त किया ।