हम सबको चाहिए एक श्रेष्ठ मानव बनने की और काम करने की जरूरत: रेखा आर्या
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा किया जा रहा पुनीत कार्य,दी जा रही मनुष्य को मनुष्य बनने की प्रेरणा: रेखा आर्या
देहरादून: आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित “वर्तमान परिदृश्य में मानव की भूमिका”कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जहां उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव के विकास के लिये कुछ अधिकार समान रूप से सभी को उपलब्ध होने चाहिये, लेकिन कई ऐसे लोग हैं
जो इन अधिकारों अर्थात मानवाधिकारों से वंचित हैं। हमे चाहिए कि हम सब एक श्रेष्ठ मानव बनने की और काम करे और उस तरफ अग्रसर हों।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा यही पुनीत कार्य किया जा रहा है जिनके द्वारा मनुष्य को मनुष्य बनने की प्रेरणा दी जा रही है जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को सार्थक कर रहा है।
साथ ही कहा कि मानव को मानव बनने की आवश्यकता है।आज के युग मे कई तरह के भेदभाव देखने को मिलते है जो कि समाज की सोच को दिखाते हैं।हमे चाहिए कि हम इस सोच से ऊपर उठे और काम करें ताकि समाज का बेहतर विकास हो सके। कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के द्वारा समाज के हर एक वर्ग की चिंता की जा रही है। उनके नेतृत्व में समाज के हर एक वर्ग का सम्रग विकास के साथ ही राष्ट्र निर्माण हो रहा है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजिका पीके शारदा जी, वीके सोनिया जी, कैंट विधायक सविता कपूर,पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।