विभागीय योजनाओं के साथ स्वयं का स्वरोजगार करके महिलाएं बहुयामी लाभ प्राप्त कर सकती हैं : सीडीओ
उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)। शुक्रवार को सघन कुककुट विकास प्रायोजना, ज्ञानसू ,पशुपालन विभाग उत्तरकाशी द्वारा ग्राम कोटि एवं कोटियाल गांव में 90 लाभार्थियों को बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अंतर्गत चूज़े वितरण किए गए। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी जय किशन मुख्य अतिथि रहे।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समूह से जुड़ी महिलाओं से बातचीत की गई एवं स्वरोजगार संबंधी पहलुओं पर बात की गई।उनके द्वारा सभी लाभार्थियों को मुर्गीपालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ. एस. सी. जोशी द्वारा लाभार्थियों को जनपद में चल रही कुक्कुट पालन योजना एवं मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में लगभग 33 महिलाएं लाभान्वित हुई जिसमे कई महिलाएं समूह से जुड़कर कार्य कर रही हैं। वितरण से पूर्व लाभार्थियों को डॉ. मीनाक्षी डोभाल द्वारा कुक्कुट पालन प्रशिक्षण दिया गया एवं दाना,जाली,दवाई वितरण कर दी गई। इस दौरान में कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कविता भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुशाल,क्षेत्र प्रसार अधिकारी यशपाल रजवार एवं पशुधन सहायक एल्मा परमार , एवं समूह से जुड़ी महिलाओं सहित आदि उपस्थित रहे।