Crime News : एक दर्जन मोटरसाइकिल के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार
सुनसान जगह पर छुपाकर रखे थे दोपहिया, राहगीरों को औने-पौने दाम में बेच देते थे शातिर चोर
रुड़की (एजेंसी)। भगवानपुर थाना पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के साथ ही उनकी निशांत दही पर चोरी की गई एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस में पकड़े गए वाहन चोरों का विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। बृहस्पतिवार भगवानपुर थाने में वाहन चोरी का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि थाना भगवानपुर पर विभिन्न तिथियों में ईएफआईआर के माध्यम से पीडित पंकज कुमार, अभिषेक शर्मा, तनवीर व श्रीनिवास द्वारा स्वंय की मोटरसाईकिलो के अलग-अलग स्थानों से चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज करा रखा था।
घटनास्थलों को चिन्हित कर बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने एवं इन घटनाओं से सम्बन्धित गिरोहों को जेल की राह दिखाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों पर देहात एवं सिटी क्षेत्र में विभिन्न टीमें गठित की गई हैं। इसी के चलते थाना भगवानपुर क्षेत्र में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार एक्टिव रहकर घटनास्थलों का विश्लेषण करते हुए बुधवार को चैंकिग के दौरान दौड़बसी चौक भगवानपुर के पास से 2 संदिग्ध को दो चोरी की मोटर साईकिलों सहित दबोच लिया। पकड़े गए युवकों से जब सखती के साथ पूछताछ की गई तो पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इन वाहनों को बेचने के लिए सहारनपुर उ0प्र0 की ओर ले जा रहे थे। पुलिस ने इनकी निशादेही पर ग्राम चानचक में एक आम के बाग़ में छिपाकर रखी गई चोरी की अन्य 10 मोटरसाईकिल भी बरामद की।
दोनों साथ मिलकर अलग–अलग स्थानों से मोटर साईकिले चोरी करते थे और उन्हे सुनसान जगह छिपाकर सौदा होने पर राह चलते लोगो को औने–पौने दामों में बेच देते थे। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अंकुर त्यागी पुत्र विकास त्यागी निवासी ग्राम माठकी झरौली थाना बेहट जिला सहारनपुर हाल निवासी चाँद कालौनी थाना भगवानपुर, अनित उर्फ़ अनिकेत पुत्र सौरण सिंह निवासी ग्राम डेहरा थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर हाल चाँद कालौनी थाना भगवानपुर बताया है। उनके पास बरामद मोटरसाइकिलो में थाना भगवानपुर क्षेत्र से चोरी मो0सा0- 05, मोटर साईकिल स्प्लेंडर प्रो- 01, मोटर साईकिल CT100- 01, मोटर साईकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर- 03, मोटर साईकिल प्लेटिना- 01, मोटर साईकिल XCD- 01 सहित कुल 12 मोटर साईकिल बरामद हुई है। वाहन चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसएचओ भगवानपुर रमेश तनवार, SSI विकास रावत, SIसंजय पुनीया , चन्द्रमोहन सिंह, HC गीतम सिंह, HCसुन्दर सिंह, C राजेन्द्र सिंह, C सर्वेजीत सिंह, C उवेदुल्ला शामिल रहे।