अधिशासी अभियंता ने किया क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर बमोथ का निरीक्षण, कहा नहर पर पर्याप्त पानी चलाया जाएगा
सिंचाई विभाग चमोली के अधिशासी अभियंता अरविन्द नेगी ने क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर बमोथ का मौके पर निरीक्षण किया गया।
गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा): शनिवार को ग्राम पंचायत बमोथ की क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर का निरीक्षण करने आए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरविन्द नेगी ने कहा कि मैंने पूरी नहर का निरीक्षण कर लिया है। मेरे द्वारा नहर की एवं जीर्णोद्धार का डिजाइन तैयार किया गया है।
उसी के अनुसार नहर को दुरुस्त कर नहर पर सूचारु रूप में सिंचाई के लिऐ पर्याप्त मात्रा में पानी चलाया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर की दुर्दशा पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरविन्द नेगी को अपनी नाराज़गी जताई तथा कहा कि वर्षों से कृषक अपने खेतों की सिंचाई नही कर पा रहे हैं। जबकि नहर पर विभाग द्वारा कई बार धन खर्च किया जा चुका है।
कहा कि अबकी बार भी ऐसा ही हुआ तो विभाग के विरुद्ध जबरदस्त आन्दोलन के साथ घेराव किया जाएगा।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, पूर्व प्रधान एवं पत्रकार ललिता प्रसाद लखेड़ा, महिला मंगल दल अध्यक्ष गुड्डी देवी रावत, आशा नेगी, सुमेदा देवी रावत, जानकी देवी, सरस्वती देवी, दीपा देवी के अलावा पूर्व सरपंच सुधीर नेगी, भागचंद टम्टा, जगमोहन भट्ट, सेवा निवृत्त शिक्षक धन सिंह ठाकुर, नत्या सिंह मल्ल, नितेश सिलोड़ा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप लखेड़ा, लक्ष्मी प्रसाद पन्त, नागेन्द्र नेगी, चक्रधर प्रसाद चमोला आदि मौजूद रहे।