श्रद्धालु सांता क्लॉज बनकर पूर्णानंद घाट गंगा आरती में पधारे
गंगा आरती में सैंटा ने बच्चों को उपहार भी बांटे
ऋषिकेश: सांता क्लॉज पूर्णानंद घाट, जानकीपुल में विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती में पधारे। यहां उन्होंने बच्चों को उनके पसंदीदा उपहार बांटे एवम श्रद्धालुओं का मुंह भी मीठा कराया। एक श्रद्धालु लाल और सफेद रंग की पोशाक व सांता के रूप में आया और झोली मे ढेर सारे उपहार व मिठाई लाया।
श्रद्धालु लाल पोशाक पहनकर सफेद दाढ़ी वाला सांता क्लॉज जब नन्हें बच्चों के बीच पहुंचा तो बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। सांता ने जब अपनी पोटली से उपहार निकालकर बच्चों को बांटे तो यूं लगा कि बच्चों को अलीबाबा का खजाना मिल गया हो।
डॉ ज्योति शर्मा ने कहा समस्त को क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है की एकता और सद्भावना का यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाए। उन्होनें कहा कि क्रिसमस त्याग और बलिदान का त्योहार है और हमें ईशू मसीह के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए।