Fastest news from Uttarakhand

पूर्णानंद घाट पर महिला गंगा आरती में पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान

पूर्णानंद घाट पर महिला गंगा आरती में पूनम सोनी और अक्षय त्यागी गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

ऋषिकेश: गंगा आरती ट्रस्ट के तत्वाधान में गंग सबलाओं द्वारा की जा रही विश्व की प्रथम गंगा आरती में पूर्णानंद घाट जानकी पुल में महिलाओं ने पूजन-अर्चना कर गंगा आरती में महिलाओं द्वारा हरिद्वार की पूनम सोनी आयु 16 वर्ष से कम 17 वर्ष श्रेणी, उत्तराखंड स्कूल राज्य हरिद्वार शांति कुंज 2022, 2023 स्वर्ण पदक जीता, एनएसएफआई राष्ट्रीय महासंघ मथुरा रजत पदक एवं भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय चौम्पियनशिप स्वर्ण पदक जीता और हरिद्वार के अक्षय त्यागी उम्र 17 साल स्कूली गेम्स स्टेट में गोल्ड मेडल नेशनल गोल्ड जो मथुरा में हुआ था और  इंटरनेशनल गोल्ड मेडल इंडो नेपाल चौंपियनशिप विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित, उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई। पूनम सोनी और अक्षय त्यागी गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने कहा कि ने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में कठोर परिश्रम कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों को हमेशा खेल की भावना से खेलते हुए लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करना चाहिए। खिलाड़ी के जीवन में हार जीत कोई खास मायने नहीं रखती बल्कि खिलाड़ी को हारने पर ओर अधिक मेहनत करनी चाहिए।

महिला गंगा आरती में मुख्य रूप से ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विशाल भट्ट, डॉ. ज्योति शर्मा, आशा ढंग, गायत्री देवी, वंदना, प्रमिला, गंगा दास आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.