देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

ऋषिकेश : कुनाऊ गांव के निकट गंगा नदी में डूबे दो किशोर, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

ऋषिकेश में आज सुबह कुनाऊ गांव के पास गंगा दो किशोर गंगा में बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाकर एक किशोर का शव बरामद कर लिया है। दूसरे किशोर की तलाश जारी है। 

जानकारी के अनुसार, पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना मिली थी कि थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में दो लोग गंगा में बहे हैं। टीम ने तुरंत माैके पर पहुचंकर सर्च अभियान शुरू किया।

दोनों किशोर ईशान बिजलवान(15) और दीपेश रावत(15) यहां 20 बीघा क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसडीआरएफ डीप डायवर मातवर सिंह ने गंगा की गहराई से एक किशोर का शव बरामद किया। 
 

Leave a Comment