देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

देहरादून में एसएनजे ट्रस्ट का डिजिटल लर्निंग सेंटर उद्घाटित : उत्तराखंड के गरीब युवाओं को मिलेगा डिजिटल स्किल्स का तोहफा

By Rajat Sharma

Published on:

500 बच्चों को पहले साल मिलेगा प्रशिक्षण

Advertisement

देहरादून। देहरादून क्लब में आज दोपहर 3 बजे एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब अंतरराष्ट्रीय एनजीओ एसएनजे चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपने ब्रांड न्यू डिजिटल लर्निंग सेंटर का औपचारिक उद्घाटन किया। दो दशक से स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीवन सीखने के क्षेत्र में सक्रिय यह ट्रस्ट अब उत्तराखंड के वंचित युवाओं को डिजिटल क्रांति से जोड़ने जा रहा है।

ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती नीना जुल्का ने रिबन काटकर केंद्र का शुभारंभ किया, जबकि यूके से विशेष रूप से पधारने वाली अतिथि श्रीमती एंजेला विर्च ने युवाओं के उज्जवल भविष्य पर जोर दिया।

‘सक्सेस एंड जॉय’ के सिद्धांत पर चलते हुए ट्रस्ट ने डिजिटल डिवाइड को मिटाने का संकल्प लिया है। 2004 में भारत-यूके में पंजीकृत इस पारिवारिक चैरिटी ने अब तक कुष्ठ कॉलोनियों, घरेलू कामगारों के बच्चों और तस्करी पीड़ित लड़कियों को शिक्षित कर 200 से अधिक युवाओं को डॉक्टर, नर्स और वकील बनाया है।

देहरादून के इस नए केंद्र से पहले साल में 500 निर्धन बच्चों को मुफ्त डिजिटल साक्षरता, कोडिंग, एआई टूल्स और ऑनलाइन जॉब स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा, खासकर पहाड़ी जिलों के ग्रामीण युवाओं को निशाना बनाकर।

समारोह में ट्रस्ट की 20 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। श्रीमती जुल्का ने कहा, “यह केंद्र उत्तराखंड के सपनों को पंख लगाएगा, ताकि गरीबी की जंजीरों में जकड़े युवा वैश्विक बाजार में मुकाबला कर सकें।” भविष्य की योजनाओं में मोबाइल लर्निंग वैन और ग्रामीण आउटरीच शामिल हैं। स्थानीय अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता भी इस पहल की सराहना करते हुए नजर आए।

Leave a Comment