देहरादून : उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए दिसंबर का महीना शानदार मौके लेकर आया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विशेष शिक्षा शिक्षकों के साथ-साथ कई अन्य पदों के लिए फिर से आवेदन शुरू कर दिए हैं। खास बात यह है कि नियमों में हुए बदलाव की वजह से हजारों नए अभ्यर्थी अब इस भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं।
विशेष शिक्षा शिक्षक (एलटी ग्रेड) के 128 पदों पर फिर मौका
इस साल सितंबर में आयोग ने विशेष शिक्षा शिक्षकों के 128 पदों पर भर्ती निकाली थी। उस समय सिर्फ डी.एल.एड. (D.El.Ed) करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर पा रहे थे। लेकिन अब उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा इन एजुकेशन स्पेशल एजुकेशन (D.Ed Special Education) धारकों को भी इन पदों के लिए योग्य मान लिया गया है।
इस बदलाव के बाद आयोग ने सभी के हित में दोबारा आवेदन की सुविधा शुरू की है। अब 31 दिसंबर 2025 तक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन लोगों ने पहले आवेदन किया था, वे अपनी योग्यता में संशोधन कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए अलग से शुल्क देना होगा। आयोग के सचिव ने साफ कहा है कि यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति इस अवसर से वंचित न रह जाए।
ग्रुप-सी के 57 अलग-अलग पदों पर भी भर्ती शुरू
विशेष शिक्षकों के अलावा आयोग ने एक और भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें विधि सहायक, शोध अधिकारी, साहसिक खेल अधिकारी, पर्यटन अधिकारी, कंप्यूटर प्रोग्रामर, मनोवैज्ञानिक, कैमरामैन, फोटोग्राफर, मानचित्रकार, सर्वेक्षक, प्राविधिक सहायक, प्रशिक्षक, कलाकार और लाइनमैन जैसे कुल 57 पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 रखी गई है। आवेदन में गलती सुधारने का मौका 3 से 5 जनवरी 2026 तक मिलेगा। लिखित परीक्षा 9 मार्च 2026 से प्रस्तावित है।
कैसे करें आवेदन?
सभी आवेदन केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे। फॉर्म भरते समय अपनी योग्यता, प्रमाण पत्र और फोटो सावधानी से अपलोड करें। संशोधन का मौका सीमित दिनों का होता है, इसलिए समय रहते आवेदन पूरा कर लें।
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की यह दोनों भर्तियां उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर हैं जो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। खासकर विशेष शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का सपना देखने वालों के लिए RCI डिप्लोमा को मान्यता मिलना बहुत बड़ी राहत है।







