Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड के लोग इन दिनों सर्दी का असली रूप देख रहे हैं। ऊँचे हिमालयी इलाकों में ताज़ा बर्फबारी के बाद ठंड चरम पर पहुँच गई है। चार धाम वाले क्षेत्रों में रात का पारा माइनस 6 डिग्री तक गिर चुका है, तो वहीं मैदानी शहरों में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहता है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिन मौसम पूरी तरह सूखा और साफ रहेगा, यानी बारिश या बादल का कोई आसार नहीं।
पहाड़ों में बर्फीली रातें, दिन में भी काटने वाली सर्दी
चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊपरी इलाकों में सर्दी अब अपने पूरे शबाब पर है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे ऊँचे धामों में हल्की-फुल्की बर्फबारी कभी-कभी हो रही है। दिन में भी तापमान 0 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा। जैसे ही सूरज ढलता है, पारा तेजी से लुढ़कता है और रात में -4 से -6 डिग्री तक पहुँच जाता है। ऐसे में जो लोग इन इलाकों में हैं या जाना चाहते हैं, उन्हें भारी गर्म कपड़े, जैकेट और थर्मल पहनना बेहद ज़रूरी है।
देहरादून-हरिद्वार में दिन में धूप, सुबह-शाम ठिठुरन
मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज थोड़ा अलग है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी गढ़वाल में सुबह से ही अच्छी धूप निकल रही है। दिन का अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है, जो इस मौसम के लिए सामान्य से थोड़ा ऊपर है। लेकिन सुबह और शाम को हल्की ठंडी हवाएँ चलेंगी और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक रहेगा। सुबह देर तक कोहरा छाए रहने से गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें।
पश्चिमी विक्षोभ दूर, इसलिए बारिश के कोई आसार नहीं
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी कोई पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के करीब नहीं आ रहा। इसी वजह से न बादल दिख रहे हैं, न बारिश और न ही ओले। पूरे राज्य में आसमान साफ और हवा शुष्क रहेगी। यही कारण है कि दिन में धूप तेज रहेगी और रातें और ठंडी हो जाएंगी। अगले 24 से 48 घंटे में मौसम में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है।
कौन से इलाके सबसे ठंडे, कहाँ मिलेगी राहत
सबसे ज़्यादा ठंड ऊपरी हिमालयी ज़िलों चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में रहेगी। वहीं देहरादून और हरिद्वार में दिन में हल्की गर्माहट मिलेगी। अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ऊँचाई वाले इलाकों में तैयार रहें कि दिन में भी हाथ-पैर सुन्न हो सकते हैं।







