देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

बार एसोसिएशन देहरादून के अधिवक्ताओं ने घंटाघर पर किया जोरदार प्रदर्शन

By Rajat Sharma

Published on:

देहरादून। बार एसोसिएशन देहरादून के अधिवक्ताओं ने आज अपनी पुरानी मांगों को लेकर जोरदार मार्च निकाला। अधिवक्ताओं ने हरिद्वार रोड से प्रिंस चौक होते हुए गांधी रोड, दर्शन लाल चौक से गुजरकर घंटाघर पर पहुंचकर मुख्य सड़क जाम कर दिया। अधिवक्ताओं ने चैंबर सुविधाओं की मांग को लेकर अपना विरोध जताया और सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों को मानने की अपील की।

Advertisement

प्रदर्शन के दौरान कोर्ट परिसर में बस्ता, टाइपिंग, स्टांप विक्रेता पूरी तरह से बंद रहे। इसके साथ ही रजिस्ट्रार कार्यालय को भी संपूर्ण रूप से बंद रखकर अधिकारीयों पर दबाव बनाया गया। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आने वाले दिनों में उनका प्रदर्शन और भी ज्यादा तीव्रतम और संगठित होगा।

बार एसोसिएशन के नेताओं का कहना था कि वर्षों से अधिवक्ताओं को उचित चैंबर एवं सुविधाएं नहीं मिल पाईं, जिसके चलते वे मजबूर होकर आज की यह हड़ताल पर उतरें हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद जताई है ताकि न्याय व्यवस्था प्रभावित न हो।

Leave a Comment