Moto g57 : Motorola अपनी पावर सीरीज़ में एक और नया फोन जोड़ने जा रहा है। Moto G57 Power को कंपनी 24 नवंबर को भारत में लॉन्च करेगी।
इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग इस महीने की शुरुआत में ही हो चुकी है और अब यह भारतीय बाजार में दमदार फीचर्स के साथ एंट्री ले रहा है। आइए जानते हैं Moto G57 Power में क्या खास मिलने वाला है।
Snapdragon 6s Gen 4 और 7000mAh बैटरी
कंपनी के मुताबिक, Moto G57 Power में नया Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा, जो परफॉर्मेंस को काफी बेहतर बनाता है। फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिससे लंबा बैकअप मिलने की उम्मीद है।
कैमरा की बात करें तो इसमें Sony LYT-600 50MP सेंसर दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा मौजूद है।
6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी
फोन में 6.72-inch FHD+ display दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।
साथ ही डिवाइस को IP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस रेटिंग और military-grade durability मिलती है, जिससे इसकी मजबूती और बढ़ जाती है।
Android 16 और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स
फोन Android के सबसे नए वर्जन Android 16 पर चलेगा। कंपनी ने तीन साल तक सिक्योरिटी पैच और एक बड़ा OS अपडेट यानी Android 17 देने का वादा किया है।
इसके अलावा डिवाइस में 128GB स्टोरेज और 8GB RAM दी गई है। Moto G57 Power में बेहतर ऑडियो के लिए Dolby Atmos सपोर्ट और डुअल स्पीकर्स भी होंगे।
Flipkart सहित स्टोर्स पर उपलब्धता
Moto G57 Power तीन कलर ऑप्शन— Pantone Regatta, Pantone-Corsair, और Pantone Fluidity में आएगा। फोन की बिक्री Flipkart, motorola.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर होगी। कीमत की जानकारी लॉन्च वाले दिन सामने आएगी।











