Israel Gaza Ceasefire Violations : इजरायल और गाजा के बीच जंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। लगातार दूसरे दिन इजरायल ने गाजा पर जोरदार हमले किए। इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने बुधवार को गाजा सिटी और खान यूनिस पर हवाई और तोपों से अटैक किया, जिसमें 25 लोग मारे गए और 77 लोग घायल हो गए। इससे एक दिन पहले मंगलवार को इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में एक फिलिस्तीनी शरणार्थी कैंप पर भी हवाई हमले किए थे।
सीजफायर के बाद इजरायल के हमलों का खौफनाक आंकड़ा
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की मध्यस्थता से हुए सीजफायर के बाद इजरायल ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गाजा पर कुल 393 हमले कर दिए हैं।
इन हमलों में 280 लोग मारे जा चुके हैं और 672 लोग जख्मी हुए हैं। वहीं CNN की रिपोर्ट बताती है कि पिछले महीने इजरायली रक्षा बलों ने एक एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें गाजा में 9 लोग मारे गए थे। ये हमला भी अमेरिका के सीजफायर कराने के ठीक बाद हुआ था।
नेतन्याहू का सख्त आदेश, हमले क्यों हो रहे हैं?
बता है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को गाजा पट्टी में फौरन और जोरदार हमले करने के निर्देश दिए थे। मौजूदा हमले इसी आदेश का नतीजा हैं।
इजरायल ने इन हमलों की योजना के बारे में अमेरिका को पहले से ही बता दिया था। CNN को एक इजरायली सैन्य अधिकारी ने खुलासा किया कि हमास के लड़ाकों ने ‘पीली लाइन’ के पूर्वी हिस्से में इजरायली सेना पर हमला किया। ये पीली लाइन गाजा के इजरायल कब्जे वाले इलाके को बाकी हिस्से से अलग करती है।
रिपोर्ट के अनुसार, राफा इलाके में तैनात सैनिकों पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) और स्नाइपर से फायरिंग हुई। हमले के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सख्त चेतावनी दी कि हमास को IDF के जवानों को निशाना बनाने की बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। काट्ज ने कहा – इजरायल इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।











