देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Shubman Gill Injury Update : शुभमन गिल फिट भी हुए तो गुवाहाटी टेस्ट से बाहर? कोच ने दिया बड़ा झटका

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Shubman Gill Injury Update : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा और इस रोमांचक मुकाबले में शुभमन गिल का मैदान पर उतरना करीब-करीब नामुमकिन लग रहा है। इसी बीच भारतीय बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कप्तान को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिससे साफ हो गया कि गिल भले ही फिट हो जाएं, लेकिन गुवाहाटी में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी।

कोटक ने साफ कहा कि गिल तेजी से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन फिटनेस मिलने के बाद भी उन्हें मौका देना जोखिम भरा है। टीम मैनेजमेंट बिलकुल नहीं चाहता कि मैच के दौरान गिल को दोबारा गर्दन में स्पैजम का सामना करना पड़े।

सितांशु कोटक का गिल पर चौंकाने वाला बयान

भारतीय बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘वो काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। लेकिन 21 नवंबर की शाम को उनपर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

भले ही वो पूरी तरह फिट हो जाएं, लेकिन हम ये पक्का करना चाहते हैं कि मैच में उन्हें दोबारा ऐसा कुछ न हो जाए। डॉक्टर और फिजियो की सबसे बड़ी चिंता यही है। अगर उन्हें पूरा भरोसा हो गया कि मैच के दौरान गर्दन में खिंचाव दोबारा नहीं आएगा, तभी वो खेलेंगे। वरना वो आराम करेंगे।’

ऋषभ पंत संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

शुभमन गिल के नहीं खेलने की सूरत में टीम इंडिया की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो गिल वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं और पंत ही कप्तानी करेंगे। ऐसे में गुवाहाटी टेस्ट में गिल का बाहर बैठना लगभग पक्का मान लीजिए। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि गिल की जगह किसे मौका मिलेगा?

चर्चा जोरों पर है कि साई सुदर्शन को डेब्यू का चांस मिल सकता है। अगर सुदर्शन खेलते हैं तो भारतीय बैटिंग लाइनअप में 7 लेफ्टी बल्लेबाज हो जाएंगे, जो दक्षिण अफ्रीकी ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर के लिए खुशखबरी होगी। हार्मर ने पहले टेस्ट में 8 विकेट चटकाए थे और वो टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण बने थे।

Leave a Comment