देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Vaibhav Suryavanshi ने राइजिंग स्टार एशिया कप में बनाया रिकॉर्ड स्ट्राइक रेट

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Vaibhav Suryavanshi : राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 में बिहार का ये छोटा सा धमाका वैभव सूर्यवंशी पूरे टूर्नामेंट पर छा गया है। ग्रुप स्टेज तक कुल 89 बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, लेकिन सिर्फ एक नाम हर तरफ गूंज रहा है – वैभव सूर्यवंशी! 14 साल की उम्र में इस लड़के ने 88 बल्लेबाजों को पछाड़कर तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। स्ट्राइक रेट, सबसे बड़ी पारी और सबसे ज्यादा छक्के – तीनों में नंबर वन सिर्फ और सिर्फ वैभव।

89 में से नंबर-1: स्ट्राइक रेट में कोई टक्कर नहीं

वैभव सूर्यवंशी ने ग्रुप स्टेज तक 242.16 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं। पूरे टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट इससे ऊपर नहीं पहुंचा। यानी गेंद आते ही वैभव का बल्ला गरजता है और बॉल पार्क के बाहर।

इसके अलावा टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पारी भी इसी लड़के के नाम है। यूएई के खिलाफ पहले ही मैच में वैभव ने 144 रनों की तूफानी पारी खेल डाली। पूरा स्टेडियम बस एक ही नाम चिल्ला रहा था – वैभव… वैभव।

छक्कों का बादशाह बना वैभव

जब बात छक्के उड़ाने की आती है तो वैभव सूर्यवंशी का कोई मुकाबला नहीं। सिर्फ 3 मैचों में उन्होंने 18 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं। पाकिस्तान के माज सदाकत भी पीछे रह गए, जिन्होंने 16 छक्के लगाए। वैभव ने साफ बता दिया कि अगर बड़ा शॉट खेलना है तो उनसे सीखो।

सेमीफाइनल में इंडिया A, वैभव का जलवा बरकरार

इंडिया A ने राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है और इसका सबसे बड़ा क्रेडिट जाता है वैभव सूर्यवंशी को। सिर्फ 3 मैचों में 67 की शानदार औसत से 201 रन ठोक डाले। इंडिया A के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो हैं ही, पूरे टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर भी यही नाम चमक रहा है।

Leave a Comment