देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Rishabh Pant Captaincy : गिल बाहर, अब पंत संभालेंगे भारतीय टीम की कमान – टेस्ट से वनडे तक

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Rishabh Pant Captaincy : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज आने वाला है! जी हां, टीम इंडिया के धमाकेदार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की जिम्मेदारी अब और बढ़ने वाली है। मैदान पर बल्ले और दस्तानों से तो वो पहले से ही कमाल दिखाते आए हैं, लेकिन अब कप्तानी का ताज भी उनके सिर सज सकता है। खबर है कि टीम मैनेजमेंट ने बुधवार को ही पंत को इसके लिए तैयार रहने को कह दिया है।

सूत्रों के मुताबिक गुवाहाटी में होने वाले अगले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। और सिर्फ टेस्ट ही नहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वो कप्तान बनते दिख सकते हैं। इस बड़े फैसले की सबसे बड़ी वजह है शुभमन गिल की ताजा इंजरी अपडेट।

दूसरे टेस्ट से बाहर गिल, पंत को मिलेगी कमान

RevSportz की रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। अगर गुवाहाटी टेस्ट में उन्हें जबरदस्ती खिलाया गया और कोलकाता टेस्ट की तरह फिर इंजरी हो गई, तो हालात और खराब हो सकते हैं। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का कहना है कि गर्दन की इंजरी से पूरी तरह उबरने में 5 से 7 दिन लग जाते हैं। इसलिए अब ये पक्का हो गया है कि गिल दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह ऋषभ पंत कप्तानी करेंगे।

वनडे सीरीज में भी पंत का डंका बजेगा?

खबर तो ये भी है कि शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं। वजह है उनका लगातार क्रिकेट खेलना और रेस्ट की जरूरत। अगर गिल बाहर हुए तो वनडे टीम में ऋषभ पंत ही कप्तानी करते नजर आएंगे। दरअसल वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस सीरीज में टीम से बाहर हैं।

हालांकि वनडे में कप्तानी की रेस में केएल राहुल भी मजबूत दावेदार हैं। इसलिए फाइनल फैसला होने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। सब कुछ गिल की रिकवरी पर निर्भर करेगा – क्या वो वनडे सीरीज खेल पाएंगे या नहीं? वैसे पंत खुद पैर की इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया में हुई वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हैं और बड़ा मौका उनके सामने है।

Leave a Comment