देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Mahindra XEV 9S vs Tata Sierra EV vs Maruti e-Vitara – कौन मारेगा बाजी?

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Mahindra XEV 9S : भारत का Electric SUV सेगमेंट अगले कुछ हफ्तों में पूरी तरह गरमा जाएगा। महिंद्रा, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी तीनों ही कंपनियाँ अपनी-अपनी नई Electric SUV लेकर आ रही हैं। ये लॉन्च हर बजट और हर जरूरत वाले खरीदार के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आएंगे – चाहे प्रीमियम Electric SUV हो, फैमिली Electric SUV हो या फिर किफायती Electric SUV।

आने वाला मुकाबला इतना जोरदार होने वाला है कि पूरा EV मार्केट नई रफ्तार पकड़ लेगा। तो चलिए एक-एक करके जानते हैं इन तीनों अपकमिंग Electric SUV के बारे में सब कुछ – फीचर्स, रेंज और संभावित कीमत।

Mahindra XEV 9S 

सबसे पहले नंबर आता है Mahindra XEV 9S का। ये Electric SUV 27 नवंबर को अपना धमाकेदार डेब्यू करने जा रही है। ये महिंद्रा की पहली थ्री-रो वाली Electric SUV होगी जो INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी है। इसमें 59kWh और 79kWh के दो बड़े बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। लुक की बात करें तो आगे का डिजाइन XEV 9e से काफी मिलता-जुलता होगा – कनेक्टेड LED लाइट बार, शार्प ट्रायएंगुलर हेडलैम्प्स के साथ जबरदस्त अंदाज।

अंदर की बात करें तो ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, Harman Kardon साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, पावर ड्राइवर सीट मेमरी फंक्शन के साथ और स्लाइडिंग सेकंड रो सीट्स जैसी लग्जरी चीजें मिलेंगी। सेफ्टी में लेवल-2 ADAS, 7 एयरबैग्स और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स इसे और भी खास बना देंगे। Mahindra XEV 9S सचमुच प्रीमियम Electric SUV सेगमेंट में तहलका मचाने वाली है!

Tata Sierra EV 

टाटा मोटर्स भी पीछे नहीं रहने वाली। कंपनी की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही Tata Sierra EV जल्द ही लॉन्च होने वाली है। पहले 25 नवंबर को इसका पेट्रोल-डीजल वर्जन आएगा, लेकिन Electric वर्जन का पूरा शोकेस इसी साल के अंत तक हो जाएगा और कीमत का ऐलान 2025 की शुरुआत में। Tata Sierra EV में Curvv EV और Harrier EV जैसे ही 55kWh और 65kWh बैटरी पैक मिलने की खबर है।

फीचर्स की लिस्ट भी कमाल की है – पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS, JBL ऑडियो सिस्टम और वेंटिलेटेड सीट्स जैसी चीजें इसे फैमिली Electric SUV का किंग बना देंगी। पुराने जमाने की सिएरा का दीवाना हर कोई था, अब Tata Sierra EV नई पीढ़ी का दिल जीतने आ रही है।

Maruti e-Vitara  

मारुति सुजुकी भी पहली बार पूरी तरह Electric SUV सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। कंपनी 2 दिसंबर को नई Maruti e-Vitara को पेश करेगी। अच्छी बात ये है कि अगस्त 2025 तक कंपनी यूरोप के 12 देशों में 2,900 से ज्यादा यूनिट्स एक्सपोर्ट कर चुकी है। भारत में Maruti e-Vitara दो बैटरी ऑप्शन – 49kWh और 61kWh के साथ आएगी और इसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा रहने का दावा है।

फीचर्स में 10.1 इंच टचस्क्रीन, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फिक्स्ड ग्लास रूफ, Harman साउंड सिस्टम और स्लाइडिंग-रिक्लाइनिंग रियर सीट्स मिलेंगी। ये Electric SUV मिडिल क्लास फैमिली के लिए परफेक्ट रहेगी।

Leave a Comment