देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

भारत में 4.8 करोड़ स्मार्टफोन बिके, Apple चौथे नंबर पर, Vivo फिर बना किंग

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

India Smartphone Market Q3 2025 : इस साल का त्योहारी सीजन भारत के स्मार्टफोन मार्केट के लिए सबसे व्यस्त और रोमांचक क्वॉर्टर साबित हुआ। फेस्टिव सीजन की धूम, भारी डिस्काउंट्स और अपग्रेड की बढ़ती डिमांड ने मार्केट को रफ्तार दे दी। IDC की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Q3 2025 में स्मार्टफोन शिपमेंट्स पूरे 4.8 करोड़ यूनिट तक पहुंच गए, जो पिछले पांच सालों में तीसरी तिमाही का सबसे हाई आंकड़ा है।

इस धमाकेदार ग्रोथ के बीच Vivo ने 18.3% मार्केट शेयर के साथ लगातार सातवीं तिमाही टॉप पर कब्जा जमाया। दूसरे नंबर पर Oppo 13.9% के साथ और तीसरे पर Xiaomi (Poco सहित) 13.5% शेयर के साथ रही।

इस क्वॉर्टर में सबसे बड़ा सरप्राइज Oppo की रैंकिंग में आया। अपने पावरफुल ऑफलाइन नेटवर्क और आकर्षक चैनल इंसेंटिव्स की बदौलत Oppo ने दूसरा स्थान हथिया लिया, जिससे Samsung एक पायदान नीचे खिसक गया।

लेकिन असली चौंकाने वाली परफॉर्मेंस Motorola की रही – कंपनी ने 52.4% की धमाकेदार YoY ग्रोथ दर्ज की, जो पूरे क्वॉर्टर की सबसे शानदार परफॉर्मेंस थी। Apple भी पीछे नहीं रहा, 25.6% सालाना ग्रोथ के साथ टॉप-5 में मजबूती से बना रहा।

Apple के लिए यह क्वॉर्टर रहा सबसे खास

Apple के फैंस के लिए Q3 2025 यादगार बन गया। कंपनी पहली बार भारत की ओवरऑल रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंची। IDC के आंकड़ों के अनुसार, Apple ने इस तिमाही में करीब 50 लाख iPhones बेचे, जो भारत में उसका अब तक का बेस्ट क्वॉर्टरली रिकॉर्ड है।

सबसे कमाल की बात – iPhone 16 पूरे क्वॉर्टर का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा, जिसका शेयर 5% तक पहुंचा। वहीं नई iPhone 17 सीरीज और iPhone Air ने मिलकर Apple के कुल वॉल्यूम का 16% हिस्सा बनाया। यह 2021 के बाद भारत में Apple का सबसे सक्सेसफुल लॉन्च पीरियड साबित हुआ।

एवरेज सेलिंग प्राइस में जबरदस्त उछाल

मार्केट का एवरेज सेलिंग प्राइस बढ़कर 294 डॉलर हो गया, जो पिछले साल से 14% ज्यादा है। इससे साफ पता चलता है कि भारतीय कस्टमर्स अब मिड-टू-प्रीमियम सेगमेंट की तरफ तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं। इंटरेस्टिंग फैक्ट ये रहा कि 100 डॉलर से कम वाले सस्ते फोन सेगमेंट में 35% की तगड़ी ग्रोथ हुई और अब यह मार्केट का 16% हिस्सा बन गया। यहां Xiaomi, realme और Vivo का दबदबा कायम रहा।

दूसरी तरफ 100-200 डॉलर वाले ट्रेडिशनल सेगमेंट में करीब 9% की गिरावट आई, क्योंकि लोग या तो सुपर सस्ते ऑप्शन चुन रहे हैं या डायरेक्ट प्रीमियम अपग्रेड कर रहे हैं।

Leave a Comment