देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Maruti WagonR बनी नंबर-1, अक्टूबर की बिक्री में हुई तगड़ी बढ़त

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Maruti WagonR : भारतीयों का हैचबैक कारों से पुराना प्यार किसी से छुपा नहीं है। हर महीना लाखों लोग छोटी-फुर्तीली और किफायती गाड़ियां खरीदते हैं। और अब अक्टूबर 2025 की बिक्री के आंकड़े आ गए हैं, जिसमें एक बार फिर Maruti Suzuki WagonR ने सबको पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। जी हां, Maruti Suzuki WagonR को पिछले महीने पूरे 18,970 नए मालिक मिले हैं।

सबसे खास बात यह है कि Maruti Suzuki WagonR की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 36% का जबरदस्त उछाल आया है। अक्टूबर 2024 में यह आंकड़ा सिर्फ 13,922 यूनिट था। कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki WagonR की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत महज 4.99 लाख रुपये है, जबकि टॉप मॉडल 7.62 लाख रुपये तक जाता है। पेट्रोल वेरिएंट में यह करीब 25 kmpl और CNG वेरिएंट में 34 kmpl तक का धांसू माइलेज देती है। अब चलिए देखते हैं टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों की पूरी लिस्ट।

89% बढ़ गई Tata Tiago की बिक्री

दूसरे नंबर पर काबिज रही हमेशा की चहेती Maruti Suzuki Baleno। Maruti Suzuki Baleno ने 5% सालाना ग्रोथ के साथ कुल 16,873 यूनिट बेचीं। तीसरे स्थान पर Maruti Suzuki Swift ने जगह बनाई, लेकिन इस बार स्विफ्ट की बिक्री में 11% की गिरावट आई और कुल 15,542 गाड़ियां ही बिकीं।

चौथे नंबर पर सबसे बड़ा सरप्राइज रहा Tata Tiago का। Tata Tiago ने तो कमाल कर दिया – सालाना आधार पर 89% की जबरदस्त बढ़ोतरी! कुल 8,850 Tata Tiago इस महीने सड़कों पर उतरीं। Tata Tiago की इस धमाकेदार परफॉर्मेंस ने सबको चौंका दिया है।

27% तक गिरी Maruti Alto की बिक्री

पांचवें स्थान पर Toyota Glanza ने एंट्री मारी। Toyota Glanza की बिक्री में 44% की शानदार बढ़ोतरी हुई और कुल 6,162 यूनिट बिकीं। छठे नंबर पर पुरानी बादशाह Maruti Suzuki Alto रही, लेकिन इस बार बुरी खबर – 27% की गिरावट के साथ सिर्फ 5,434 यूनिट ही बिकीं।

सातवें स्थान पर Hyundai Grand i10 Nios ने जगह बनाई, लेकिन यहां भी 13% की गिरावट दर्ज की गई और कुल 5,426 यूनिट बिकीं। आठवें नंबर पर Hyundai i20 रही जिसकी बिक्री में 25% की कमी आई और सिर्फ 4,023 गाड़ियां ही बिकीं।

नौवें स्थान पर Tata Altroz ने शानदार वापसी की। Tata Altroz की बिक्री में 43% का उछाल आया और कुल 3,770 यूनिट बिकीं। वहीं दसवें नंबर पर Maruti Suzuki S-Presso ने जगह बनाई जिसने 34% की बढ़ोतरी के साथ 2,857 यूनिट बेचीं।

Leave a Comment