देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Tata Motors की EV बिक्री में जबरदस्त बढ़त, फिर हासिल की नंबर-1 पोजीशन

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Tata Motors : भारत में Electric Cars की डिमांड पिछले कुछ सालों से रॉकेट की तरह बढ़ रही है। नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने के साथ ही अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक की बिक्री के आंकड़े आए हैं और एक बार फिर Tata Motors ने सबको पीछे छोड़ दिया है।

Tata Motors ने इस दौरान कुल 40,108 Electric Cars बेचीं और अकेले 38.56% मार्केट शेयर अपने नाम कर लिया। यानी हर 100 में से करीब 39 Electric Cars सिर्फ Tata Motors की ही बिकीं! आइए देखते हैं टॉप-10 कंपनियों की पूरी लिस्ट और उनके आंकड़े।

नंबर-2 पर JSW MG Motor, करीब 30% मार्केट शेयर

बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर JSW MG Motor ने धमाका कर दिया। JSW MG Motor ने 28.39% मार्केट शेयर के साथ कुल 29,530 Electric Cars बेचीं। यानी Tata Motors के बाद सबसे ज्यादा Electric Cars इन्हीं की चलीं।

तीसरे नंबर पर Mahindra & Mahindra रही, जिसने 21.29% मार्केट शेयर के साथ 22,141 Electric Cars की बिक्री की। चौथे स्थान पर Hyundai रही, जिसका मार्केट शेयर 3.64% रहा और कुल 3,789 Electric Cars बिकीं।

टॉप-5 में घुसी चीनी कंपनी BYD

पांचवें नंबर पर चीन की दिग्गज कंपनी BYD ने जगह बनाई। BYD ने 3.21% मार्केट शेयर के साथ 3,342 Electric Cars बेचीं। छठे स्थान पर BMW रही, जिसने 1.67% मार्केट शेयर के साथ 1,736 लग्जरी Electric Cars की बिक्री की। सातवें नंबर पर Kia ने कब्जा जमाया, जिसका मार्केट शेयर 1.69% रहा और कुल 1,763 Electric Cars बिकीं।

लग्जरी सेगमेंट में Mercedes, Volvo का जलवा

आठवें स्थान पर Mercedes-Benz रही, जिसने 0.59% मार्केट शेयर के साथ 612 प्रीमियम Electric Cars बेचीं। नौवें नंबर पर भारत की Citroen की डिस्ट्रीब्यूटर PCA Automobiles (Citroen eC3 के लिए) रही, जिसने 0.34% मार्केट शेयर के साथ 350 Electric Cars बेचीं। टॉप-10 की लिस्ट में सबसे आखिरी यानी दसवें नंबर पर Volvo रही, जिसने 0.18% मार्केट शेयर के साथ 190 हाई-एंड Electric Cars की बिक्री की।

तो कुल मिलाकर Tata Motors, JSW MG Motor और Mahindra ने मिलकर 88% से ज्यादा मार्केट पर कब्जा जमा रखा है। बाकी 7 कंपनियां सिर्फ 12% के आसपास ही साझा कर पाईं। Electric Cars का बाजार भारत में तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले सालों में यह रेस और भी रोमांचक होने वाली है!

Leave a Comment