देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

सावधान! ये 6 गलतियाँ डुबो रही है आपका पूरा पैसा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यही गलती?

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Personal Finance Tips : बहुत से लोग खुशी-खुशी एंडोमेंट पॉलिसी (Endowment Policy) या मनी-बैक पॉलिसी (Money-Back Policy) खरीद लेते हैं, ये सोचकर कि ये अच्छा रिटर्न भी देंगी और सुरक्षा भी। लेकिन हकीकत बिल्कुल उल्टी है! ये पॉलिसी न तो अच्छा Investment देती हैं और न ही मुसीबत के समय पूरा कवर।

एक्सपर्ट्स बार-बार चेतावनी देते हैं – सिर्फ और सिर्फ Pure Term Insurance लें। कम प्रीमियम में करोड़ों का कवर मिल जाता है और बचा हुआ पैसा आप अच्छे म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) या दूसरे बेहतरीन Investment विकल्पों में लगा सकते हैं। 15-20 साल में आपकी संपत्ति कई गुना बढ़ सकती है।

2. सैलरी बढ़ी नहीं कि लाइफस्टाइल भी फूल गया

तनख्वाह बढ़ते ही नया iPhone, बड़ी गाड़ी, महंगे रेस्टोरेंट – खर्चा आसमान छूने लगता है। इसे कहते हैं Lifestyle Inflation। ये आदत आपकी बचत को जड़ से खत्म कर देती है। याद रखें – इनकम जितनी बढ़े, Investment भी उतना ही बढ़ना चाहिए, खर्चा नहीं। वरना 40 की उम्र तक भी आप वहीं के वहीं खड़े रहेंगे।

3. क्रेडिट कार्ड का सिर्फ मिनिमम अमाउंट चुकाकर सोचना कि बच गए

ये सबसे महंगी भूल है! क्रेडिट कार्ड पर सिर्फ Minimum Due चुकाने की आदत डाल ली तो 36-40% सालाना ब्याज लगेगा। 50 हजार का बिल भी 2 साल में 1 लाख से ऊपर हो जाता है। पूरा बिल हर महीने चुकाएं – ये सबसे सस्ता और सुरक्षित तरीका है।

4. दोस्त-रिश्तेदार के लोन में गारंटर बनकर अपनी कमाई दांव पर लगाना

किसी के भी लोन में Co-signer या Guarantor बनने से पहले 100 बार सोच लें। अगर वो EMI नहीं भर पाया तो पूरा कर्ज आपकी गर्दन पर आ जाएगा। आपका CIBIL Score तबाह हो जाएगा और बैंक आपसे ही पैसा वसूल करेगा। भावनाओं में आकर कभी हां न करें।

5. इतना बड़ा होम लोन ले लिया कि EMI आधी सैलरी निगल जाए

अगर आपकी होम लोन EMI आपकी सैलरी की 50% तक पहुंच गई तो समझो आपने खुद को सोने का पिंजरा बना लिया। नौकरी बदलने की हिम्मत नहीं होगी, कोई रिस्क नहीं ले पाएंगे। फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की सलाह साफ है – Home Loan EMI कभी भी कुल इनकम के 25-30% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बाकी पैसा बचत और Investment के लिए बचेगा तो असली आजादी मिलेगी।

6. इमरजेंसी में Payday Loan या Instant Personal Loan लेना

ज़रूरत पड़ी और तुरंत 40-50% ब्याज वाला Instant Loan ले लिया? बस आपकी पूरी फाइनेंशियल प्लानिंग बर्बाद! ये लोन कर्ज के चक्र में फंसा देते हैं। इसका एकमात्र इलाज – पहले से मजबूत Emergency Fund तैयार रखें और हर महीने सख्त बजट फॉलो करें।

इन 6 गलतियों से बच गए तो अगले 10-15 साल में करोड़पति बनना बिल्कुल मुमकिन है।

Leave a Comment