देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

PM Kisan 21st installment : 19 नवंबर से मिलेगी पीएम-किसान 21वीं किस्त, e-KYC जरूरी

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

PM Kisan 21st installment : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि PM-KISAN Samman Nidhi Yojana की 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है। इस दिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों पात्र किसानों के बैंक खाते में सीधे ₹2,000 ट्रांसफर करेंगे। अगर आप भी PM-KISAN योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।

PM-KISAN Samman Nidhi Yojana 24 फरवरी 2019 से शुरू हुई थी और इसके तहत हर पात्र किसान परिवार को हर साल ₹6,000 की आर्थिक मदद मिलती है, जो तीन किस्तों में ₹2,000-₹2,000 करके दी जाती है। अब तक 20 किस्तों के जरिए देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को कुल ₹3.70 लाख करोड़ से अधिक की राशि दी जा चुकी है।

इन किसानों के खाते में 19 नवंबर को नहीं आएंगे ₹2000

हालांकि 21वीं किस्त पूरे देश में जारी हो रही है, लेकिन कुछ किसानों को इस बार पैसा नहीं मिलेगा। सबसे बड़ा कारण है – e-KYC अभी तक पूरा न होना। अगर आपका आधार कार्ड और बैंक खाता आपस में लिंक नहीं है या e-KYC पेंडिंग है, तो PM-KISAN की किस्त रुक जाएगी। इसलिए अभी तुरंत अपना e-KYC पूरा कर लें, वरना ₹2000 हाथ से निकल जाएंगे।

इसके अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ किसानों को भी 19 नवंबर को पैसा नहीं मिलेगा। वजह यह है कि इन राज्यों में PM-KISAN Samman Nidhi Yojana की 21वीं किस्त पहले ही जारी कर दी गई है।

कौन उठा सकता है PM-KISAN योजना का लाभ?

PM-KISAN Samman Nidhi Yojana का फायदा लेने के लिए किसान परिवार को अपनी खेती की जमीन का पूरा विवरण आधिकारिक पोर्टल पर दर्ज करना जरूरी है। साथ ही बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है ताकि पैसा डायरेक्ट खाते में आए। सरकार गांव-गांव और पंचायत स्तर पर लगातार अभियान चला रही है ताकि हर जमीन मालिक किसान PM-KISAN योजना में शामिल हो सके और उसका सत्यापन पूरा हो जाए।

e-KYC सिर्फ 2 मिनट में पूरा करें – तीन आसान तरीके

e-KYC के बिना PM-KISAN की कोई भी किस्त नहीं आएगी। अच्छी बात यह है कि e-KYC करना बहुत आसान है। आप इन तीन तरीकों में से किसी एक को चुन सकते हैं:

  • OTP आधारित e-KYC: आधार या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालते ही काम हो जाएगा।
  • बायोमेट्रिक e-KYC: नजदीकी CSC सेंटर या बैंक में फिंगरप्रिंट देकर पूरा करें।
  • फेस ऑथेंटिकेशन e-KYC: मोबाइल कैमरा से चेहरा स्कैन करके घर बैठे पूरा कर सकते हैं।
  • अपना स्टेटस अभी चेक करें, देर न करें!

क्या आपको 21वीं किस्त मिलेगी या नहीं? इसका पता लगाना बेहद आसान है। बस इन स्टेप्स को फॉलो करें:

सबसे पहले PM-KISAN की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां ‘Beneficiary Status’ ऑप्शन पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालें और ‘Get Data’ बटन दबाएं। स्क्रीन पर तुरंत दिख जाएगा कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं, e-KYC पूरा है या नहीं और 21वीं किस्त का स्टेटस क्या है। अगर कोई दिक्कत दिखे तो तुरंत हेल्पलाइन या CSC सेंटर पर संपर्क करें।

तो देर किसकी है? अभी अपना PM-KISAN Samman Nidhi Yojana का स्टेटस चेक करें और e-KYC पूरा कर लें, ताकि 19 नवंबर को आपके खाते में ₹2000 जरूर आएं!

Leave a Comment