देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Renault Duster : रेनो इंडिया की नई डस्टर 26 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Renault Duster : रेनो इंडिया अब SUV के जंग में पूरी ताकत से उतरने वाली है। कंपनी ने कमर कस ली है और न्यू जनरेशन Renault Duster का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सबसे बड़ी खबर ये है कि नई Renault Duster को 26 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के तुरंत बाद ये गाड़ी देशभर के शोरूम में पहुँचने लगेगी।

ये नई Renault Duster ग्लोबल Dacia Duster के प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसका मुकाबला सीधे Maruti Grand Vitara, Honda Elevate, Kia Seltos और Maruti Victoris से होगा। रेनो का प्लान तो और भी बड़ा है – 2027 तक एक 7-सीटर SUV और बजट इलेक्ट्रिक सिटी कार भी लाने की तैयारी है।

न्यू Renault Duster का धांसू एक्सटीरियर लुक

नई Renault Duster को देखते ही बनती है! फ्रंट का पूरा डिज़ाइन बदल दिया गया है। अब यहाँ पुराना रोम्बस लोगो नहीं, नया रेनो बैजिंग वाला ग्रिल लगा है। कॉस्मेटिक बदलाव के बावजूद गाड़ी का दमदार अंदाज़ बरकरार है। लंबाई 4343 mm और व्हीलबेस 2657 mm रखा गया है, यानी स्पेस और रोड प्रजेंस दोनों कमाल के। Renault Duster का नया अवतार देखकर पुराने फैंस भी हैरान रह जाएँगे।

इंटीरियर में लग्ज़री का तड़का

अंदर बैठते ही लगेगा मानो प्रीमियम गाड़ी में आ गए हो। नई Renault Duster का केबिन रोमानियाई Dacia Duster से लगभग कॉपी-पेस्ट है, बस स्टीयरिंग व्हील अलग है। टॉप वैरिएंट में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो डैशबोर्ड के ऊपर उठा हुआ है। वायरलेस चार्जिंग, 6 एयरबैग्स, 360° कैमरा, टाइप-C पोर्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS तक – सब कुछ पैक है। Renault Duster अब सिर्फ़ बजट SUV नहीं, फीचर लोडेड SUV बन गई है।

पावरफुल इंजन, हर ज़रूरत के लिए ऑप्शन

तुर्की मार्केट में जो Renault Duster बिक रही है, उसी के इंजन भारत में भी आने की पूरी उम्मीद है। इसमें 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल (100 hp), 1.2 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो (130 hp) जिसमें 48V सिस्टम और AWD का भी ऑप्शन है, और सबसे टॉप में 1.6 लीटर ई-टेक फुल हाइब्रिड (140 hp) मिलेगा। मतलब पेट्रोल, माइल्ड हाइब्रिड और फुल हाइब्रिड – जो चाहिए चुन लो! नई Renault Duster हर तरह के खरीदार को लुभाने वाली है।

Leave a Comment