देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Lahore Air Quality : लाहौर बना दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, AQI 571

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Lahore Air Quality : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता (Air Quality) बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। बीते शनिवार को लाहौर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 396 तक पहुंच गया, जो सबसे खराब कैटेगरी में आता है। इसी वजह से लाहौर दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के न्यूज चैनल आर्य न्यूज़ ने बताया कि फैसलाबाद पाकिस्तान का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 571 दर्ज किया गया। वहीं गुजरांवाला 570 पार्टिकुलेट मैटर स्तर के साथ दूसरे नंबर पर रहा। लाहौर की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 396 रही, जबकि मुल्तान का AQI सूचकांक 257 रहा।

पिछले साल प्रदूषण ने मचाया था कोहराम

पाकिस्तान के पंजाब में पिछले साल सर्दियों की शुरुआत में प्रदूषण और ठंड ने मिलकर काफी तबाही मचाई थी। वायु गुणवत्ता (Air Quality) सुधारने के सारे प्रयास नाकाम साबित हुए और प्रदूषण खतरनाक स्तर पर जा पहुंचा, जिससे बीमारियां भी तेजी से फैलीं।

इस साल फिर वही स्थिति दोहराई जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों से लाहौर का स्तर 80 गुना से ज्यादा हो गया था। पाकिस्तान सरकार ने जहरीली हवा से लोगों को बचाने के लिए स्कूल बंद कर दिए और रेस्तरां, दुकानों व बाजारों के समय सीमित कर दिए।

शहरों में AQI 300 के पार, लोगों को दी गई सलाह

इससे पहले डॉन न्यूज ने खबर दी थी कि कई अन्य शहरी इलाकों में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से ऊपर दर्ज हुआ। अधिकारियों ने लोगों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगाने, खिड़कियां बंद रखने, बाहर मास्क पहनने और घर में एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल करने की सलाह दी।

ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट में कहा गया कि लाहौर में हरे इलाकों का सफाया, खेती की जमीन पर कंक्रीट की इमारतें, फसल जलाना और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी ने वायु प्रदूषण (Air Pollution) को और बिगाड़ा है। परिवहन, हीटिंग फ्यूल, कचरा जलाना, बिजली उत्पादन और इंडस्ट्री में फॉसिल फ्यूल का इस्तेमाल वायु गुणवत्ता (Air Quality) बिगाड़ने का बड़ा कारण है।

Leave a Comment