De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 2 : बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. उनकी नई फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ थिएटर्स में आ चुकी है. पहले दिन थोड़ी सुस्त शुरुआत के बाद दूसरे दिन कमाई में जबरदस्त तेजी आई है. अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की ये मूवी लोगों को खूब भा रही है.
फैंस इसे जमकर पसंद कर रहे हैं. ‘दे दे प्यार दे 2’ ने दूसरे दिन इतनी शानदार कमाई की है कि आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ये धमाल मचा सकती है. चलिए, हम आपको बताते हैं कि अजय देवगन की इस फिल्म ने दो दिनों में कितने पैसे कमाए हैं.
दूसरे दिन की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दे दे प्यार दे 2’ ने दूसरे दिन 12.25 करोड़ रुपये कमाए. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 20.53% रही. शोज की बात करें तो सुबह के शो में 7.60%, दोपहर में 16.28%, शाम में 21.72% और रात के शो में 36.50% दर्शक आए. फिल्म की कमाई में दूसरे दिन अच्छी उछाल देखी गई. साथ ही, फिल्म की स्टार कास्ट की भी जमकर तारीफ हो रही है. कहानी के अलावा गाने भी कमाल के हैं.
अब तक का कलेक्शन
अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी. फिल्म ने 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया. अब दो दिनों में कुल कमाई 21 करोड़ हो गई है. शुरुआती दिनों को देखते हुए मूवी की कमाई ठीक-ठाक लग रही है. लेकिन आने वाले दिनों में ये और बेहतर हो सकती है. सोशल मीडिया पर फिल्म की इतनी तारीफ हो रही है कि लगता है ये साल की बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो जाएगी.
फिल्म की कास्ट
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इस बार कुछ नए चेहरे भी जुड़े हैं. पुराने और नए किरदारों का मेल ‘दे दे प्यार दे 2’ में मजेदार लग रहा है. फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा आर माधवन, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता, जावेद जाफरी और मीजान जाफरी लीड रोल में हैं. अंशुल शर्मा के डायरेक्शन वाली इस मूवी के गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.











