Shubman Gill Injury Update : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अब और रोमांचक हो गया है। शुभमन गिल, जो टीम इंडिया के कप्तान हैं, इस मैच से बाहर हो चुके हैं। अब रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे गिल के बिना ही टीम को साउथ अफ्रीका को हराना होगा।
BCCI ने ये दुखभरी खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है। गिल की इंजरी पर ताजा अपडेट में बताया गया कि वो अभी डॉक्टरों की सख्त निगरानी में हैं और जल्द ठीक होने की उम्मीद है।
शुभमन गिल पर BCCI का ताजा अपडेट
मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले BCCI ने फैंस को शुभमन गिल की स्थिति बताई। बोर्ड ने साफ कहा कि भारतीय कप्तान अब कोलकाता टेस्ट में आगे नहीं खेल पाएंगे। यानी बाकी का मैच टीम इंडिया को बिना अपने लीडर के ही लड़ना पड़ेगा। BCCI की मेडिकल टीम दिन-रात गिल की देखभाल में लगी हुई है। डॉक्टर लगातार उनकी गर्दन की जांच कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द वो मैदान पर वापसी कर सकें। फैंस के लिए ये खबर किसी सदमे से कम नहीं है।
दूसरे दिन की बल्लेबाजी में लगी चोट
दरअसल, शुभमन गिल को ये इंजरी मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते वक्त हुई। पहली पारी में उतरे गिल ने अपनी इनिंग की सिर्फ तीसरी गेंद पर शानदार बाउंड्री जड़ी। लेकिन ठीक उसी शॉट के बाद उनकी गर्दन में अचानक जकड़न महसूस हुई। दर्द से परेशान गिल को मैदान पर ही फीजियो को बुलाना पड़ा। फीजियो ने तुरंत उनकी गर्दन की जांच की और फिर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाने की सलाह दी।
उस वक्त गिल सिर्फ 3 गेंदें खेलकर 4 रन बनाकर क्रीज पर थे। इसके बाद वो पहली पारी में दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं लौटे। और अब BCCI के लेटेस्ट अपडेट से साफ हो गया है कि वो पूरे कोलकाता टेस्ट से बाहर हैं। टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका है, लेकिन बाकी प्लेयर्स अब और ज्यादा जिम्मेदारी से मैदान पर उतरेंगे। क्या टीम बिना कप्तान के जीत हासिल कर पाएगी? फैंस की निगाहें अब बाकी मैच पर टिकी हैं।











