IPL 2026 Jadeja Samson Trade : 15 नवंबर को IPL 2026 की रिटेंशन डेडलाइन खत्म हो गई और अब साफ हो चुका है कि किस टीम ने कितने खिलाड़ी रखे और कितनों को रिलीज किया। रिटेंशन लिस्ट का तो हर क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा था, लेकिन उससे कहीं ज्यादा हंगामा रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर मचा।
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के दो सबसे पुराने और सबसे खास खिलाड़ियों की अदला-बदली हो गई। संजू सैमसन तो पहले से ही राजस्थान छोड़ने का प्लान बना चुके थे, लेकिन जडेजा CSK क्यों छोड़ने को राजी हुए? ये सवाल हर किसी के दिमाग में घूम रहा है और अब पता चला है कि इसमें टीम के पूर्व कप्तान और सबसे बड़े स्टार एमएस धोनी की खास भूमिका रही।
शनिवार को रिटेंशन ऐलान से ठीक पहले IPL की ओर से जडेजा और सैमसन के ट्रेड की आधिकारिक पुष्टि हो गई। इस डील में सैमसन ने राजस्थान को अलविदा कहकर चेन्नई को अपना नया ठिकाना बनाया। वहीं चेन्नई ने जडेजा और सैम करन को राजस्थान के हवाले कर दिया। हैरानी की बात ये कि CSK में 18 करोड़ की मोटी सैलरी ले रहे जडेजा अब राजस्थान में सिर्फ 14 करोड़ पर खेलेंगे। आखिर ऐसा क्यों हुआ, ये अभी रहस्य बना हुआ है। लेकिन इस ट्रेड को फाइनल करने में धोनी ने जडेजा को मनाने में बड़ी भूमिका निभाई।
ट्रेड से पहले धोनी ने जडेजा से की खास बात
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान और चेन्नई के बीच ट्रेड की बातचीत शुरू होने से पहले ही धोनी ने जडेजा से लंबी चर्चा की। दोनों के बीच ट्रेड को लेकर काफी बातें हुईं और ये सहमति बनी कि CSK भविष्य में जिस दिशा में जा रही है, उसे देखते हुए ये ट्रेड सबके लिए फायदेमंद होगा। चाहे जडेजा हों या चेन्नई सुपर किंग्स।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट में दावा है कि अफगानिस्तानी स्पिनर नूर अहमद के CSK में जगह पक्की करने के बाद जडेजा की प्लेइंग-11 में हमेशा जगह बनना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में कई मैचों में जडेजा को ड्रॉप करने की स्थिति आ सकती थी, जो स्टार ऑलराउंडर को बिल्कुल पसंद नहीं।
प्लेइंग-11 में जगह नहीं थी पक्की?
37 साल की उम्र में भी शानदार फॉर्म में चल रहे जडेजा खुद ऐसी स्थिति नहीं चाहते। उनके लिए ये सम्मान की बात है, क्योंकि वो IPL और CSK के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। धोनी से बात करने के बाद जडेजा को जो सलाह मिली, उसे वो मान गए। नतीजा ये हुआ कि IPL इतिहास का सबसे बड़ा और यादगार ट्रेड सफलतापूर्वक पूरा हो गया।











