देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Vaibhav Suryavanshi : UAE को फोड़ा, अब पाकिस्तान की बारी: वैभव का ‘हथौड़ा’ तैयार

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Vaibhav Suryavanshi : राइजिंग स्टार्स एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी की आतिशबाजी देखकर हर कोई हैरान है। UAE के गेंदबाजों पर उनके बल्ले ने हथौड़े की तरह वार किया। टूर्नामेंट के पहले मैच में ट्रेलर दिखाने के बाद अब वैभव सूर्यवंशी के लिए पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ पूरी पिक्चर दिखाने की बारी है।

वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ हाहाकारी शतक ठोकने के बाद कहा भी था कि आगाज अगर दमदार हो तो टूर्नामेंट में आगे के लिए अच्छा होता है। इसी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने का बड़ा इरादा लेकर वो पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ मैदान पर उतरने वाले हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोकेगा- गुरु का दावा

दरअसल, पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ मैच को लेकर वैभव सूर्यवंशी के गुरु यानी उनके कोच मनीष ओझा ने TV9 हिंदी से बातचीत में एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि वैभव पाकिस्तान के खिलाफ भी शतक ठोकेगा। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को अपने गुरु के इस दावे को पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ सच करना है।

वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही जताई अपनी मंशा

इंडिया ए के विस्फोटक ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद ही पाकिस्तान शाहीन को चेताते हुए अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। उन्होंने कहा था कि शतक जड़ने की उन्हें खुशी है, मगर उनका पूरा फोकस अब अगले मैच पर है। ऐसा कहते हुए वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान शाहीन का नाम बेशक नहीं लिया, मगर उनका इशारा साफ तौर पर उसी की ओर था।

पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार T20 खेलेंगे वैभव

वैभव सूर्यवंशी के पास किसी भी लेवल पर पाकिस्तान के खिलाफ T20 खेलने का अनुभव नहीं है। इंडिया की जर्सी में उन्होंने अपना पहला T20 ही राइजिंग स्टार्स एशिया कप में UAE के खिलाफ खेला। और अब दूसरा T20 मैच पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ खेलेंगे।

उम्मीद यही है कि जैसे उन्होंने UAE के गेंदबाजों को फोड़ा था, वैसे ही पाकिस्तान शाहीन की गेंदबाजी की भी धज्जियां उड़ाते दिखेंगे। वैभव सूर्यवंशी अगर ऐसा करते हैं तो ना सिर्फ इंडिया ए को टूर्नामेंट में दूसरी जीत मिलेगी बल्कि उनके गुरु का दावा भी सच होता दिख सकता है।

Leave a Comment