देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

नई Maruti Victoris ने ग्रैंड विटारा को पछाड़ा, बिक्री में आया बड़ा उछाल

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Maruti Victoris : मारुति सुजुकी की नई मिडसाइज SUV विक्टोरिस (Victoris) ने भारतीय बाजार में कदम रखते ही तहलका मचा दिया है। अक्टूबर 2025 में इस SUV ने अपने पहले पूरे महीने में ही 13,496 यूनिट्स की जबरदस्त बिक्री कर डाली, जो किसी भी नई मिडसाइज SUV के लिए अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है।

आइए, इसकी पूरी डिटेल्स जानते हैं और देखते हैं कि विक्टोरिस (Victoris) ने कैसे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा की धमाकेदार बिक्री

विक्टोरिस (Victoris) और उसकी प्रीमियम बहन ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की कुल बिक्री 23,900 यूनिट्स तक जा पहुंची है, जिसने मारुति की SUV रेंज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।

हैरानी की बात ये कि विक्टोरिस (Victoris) ने ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को भी पीछे छोड़ दिया। ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) नेक्सा (Nexa) शोरूम्स से बिकती है, जबकि विक्टोरिस (Victoris) को एरिना (Arena) नेटवर्क से बेचा जा रहा है, जिससे ये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच रही है।

लॉन्च के बाद से ही जबरदस्त डिमांड

सितंबर 2025 के मध्य में लॉन्च हुई विक्टोरिस (Victoris) को सिर्फ कुछ हफ्तों में ही 25,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल गई थीं। नवरात्रि से डिलीवरी शुरू हुई और तब से विक्टोरिस (Victoris) का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा।

इंजन ऑप्शन – पेट्रोल, CNG और हाइब्रिड

मारुति विक्टोरिस (Victoris) को तीन पावरट्रेन में पेश किया गया है। इसमें 1.5-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन (103 PS पावर और 139 Nm टॉर्क), 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन (92 PS पावर और 122 Nm टॉर्क) और CNG वर्जन भी है, जो शानदार माइलेज के साथ बूट स्पेस भी बचाकर रखता है। मारुति का दावा है कि विक्टोरिस (Victoris) का पेट्रोल वर्जन 21kmpl और हाइब्रिड वर्जन 28.65 kmpl का माइलेज देता है, जो इस सेगमेंट में टॉप है।

सेफ्टी में भी अव्वल

विक्टोरिस (Victoris) ने सेफ्टी टेस्ट में भी धमाल मचा दिया है। इसे भारत NCAP (Bharat NCAP) और ग्लोबल NCAP (Global NCAP) दोनों में 5-स्टार रेटिंग मिली है, यानी विक्टोरिस (Victoris) सिर्फ स्टाइलिश नहीं, बल्कि फैमिली के लिए पूरी तरह सेफ भी है।

फीचर्स – टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट दोनों का कॉम्बो

मारुति ने विक्टोरिस (Victoris) को फुल प्रीमियम लुक दिया है। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। साथ ही वायरलेस एंड्राएड ऑटो (Android Auto) और एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay), फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, पावर्ड टेलगेट, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 8-वे इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट, लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी और ड्यूल-टोन इंटीरियर मिलता है। विक्टोरिस (Victoris) को 2WD और AWD दोनों में खरीदा जा सकता है, जो इसे हर ड्राइवर के लिए परफेक्ट बनाता है।

कीमत और वैरिएंट्स

विक्टोरिस (Victoris) की कीमतें 10.49 लाख से शुरू होकर 20 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। ये 6 वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिससे हर बजट और जरूरत के लिए विक्टोरिस (Victoris) एक बढ़िया ऑप्शन बन जाता है।

Leave a Comment