Kinetic DX EV : दिग्गज टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ने आखिरकार अपनी सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही Kinetic DX Electric Scooter की डिलीवरी शुरू कर दी है। यह वही Kinetic DX Electric Scooter है जिसे कंपनी ने जुलाई 2025 में लॉन्च किया था। असल में इसकी डिलीवरी सितंबर में ही शुरू होनी थी, लेकिन कुछ देरी की वजह से अब जाकर यह Possible हो पाया है।
मजेदार बात यह है कि कंपनी ने हाल ही में अक्टूबर में अपना पहला शोरूम खोला था। अब उसी के साथ Kinetic DX Electric Scooter को ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि वह इस महीने पांच नए डीलरशिप खोलने वाली है, ताकि डिलीवरी को और तेज किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Kinetic DX Electric Scooter जल्द पहुंच सके।
कंपनी की प्लानिंग कुछ ऐसी है
कंपनी अभी अपने नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही है। अब तक 50 डीलरों को नियुक्त किया जा चुका है और पुणे, मुंबई, सूरत, वडोदरा, इंदौर, भोपाल, दिल्ली, गुरुग्राम और जयपुर जैसे शहरों में LOI यानी Letter of Intent जारी हो चुके हैं। कंपनी का प्लान है कि FY 2026-27 तक पूरे देश में 200 डीलरशिप का मजबूत नेटवर्क तैयार कर लिया जाए। इससे Kinetic DX Electric Scooter की पहुंच और आसान हो जाएगी।
इतनी है कीमत
नई Kinetic DX Electric Scooter 80 और 90 के दशक की पॉपुलर Kinetic Honda DX का मॉडर्न वर्जन है। यह दो वैरिएंट्स में आती है – DX और DX+। बता दें कि Kinetic DX Electric Scooter की एक्स-शोरूम कीमतें क्रमशः 1,11,499 और 1,17,499 रुपये हैं। अच्छी बात यह है कि सिर्फ 1,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है।
150 किमी तक मिलेगा रेंज
पावरट्रेन की अगर बात करें तो Kinetic DX Electric Scooter में 2.6 kWh LFP बैटरी लगी है जो 4.8 kW की हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 90 kmph की टॉप स्पीड पकड़ सकती है और एक चार्ज पर 102 km (DX) से 116 km (DX+) तक की रेंज देती है। लेकिन अगर आप 25-30 kmph की स्पीड पर “क्रूज लॉक मोड” में चलाते हैं तो रेंज 150 km तक पहुंच सकती है। Kinetic DX Electric Scooter सच में लंबी दूरी के लिए परफेक्ट है।
धांसू हैं फीचर्स
फीचर्स में Kinetic DX Electric Scooter कोई कसर नहीं छोड़ती। इसमें फुल LED लाइटिंग, 8.8 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, की-लेस इग्निशन, ब्लूटूथ स्पीकर और एडवांस Telekinetic कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है। साथ ही तीन राइडिंग मोड्स – Range, Power और Turbo भी हैं, जो हर तरह की राइड को मजेदार बनाते हैं।











