देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Maruti Ignis : नेक्सा शोरूम में इस महीने ₹57,000 सस्ती हुई ये कार, जानें ऑफर की पूरी डिटेल

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Maruti Ignis : मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली सबसे सस्ती कार Maruti Ignis है। इस एंट्री लेवल कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,35,100 रुपए है। लेकिन इस महीने यानी नवंबर में Maruti Ignis को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। कंपनी Maruti Ignis पर 57,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Maruti Ignis के AMT वैरिएंट पर सबसे ज्यादा 57,000 रुपए और मैनुअल गियरबॉक्स वैरिएंट पर 52,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ध्यान दें, Maruti Ignis में CNG का ऑप्शन नहीं मिलता।

Maruti Ignis के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Maruti Ignis को सुजुकी के टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (STECT) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 PS का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

कंपनी का दावा है कि Maruti Ignis 20.89Km/l का माइलेज देती है। इसमें 260 लीटर का बूट स्पेस उपलब्ध है। Maruti Ignis को CNG वैरिएंट में लॉन्च नहीं किया गया है।

फीचर्स की बात करें तो Maruti Ignis में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट के हाइट एडजेस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, TFT स्क्रीन के साथ मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी के लिए Maruti Ignis में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

Maruti Ignis को 7 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन पेंट ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इनमें नेक्सा ब्लू, ल्यूसेंट ऑरेंज, सिल्की सिल्वर, टर्क्वॉइज ब्लू, ग्लिस्टनिंग ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, ब्लैक रूफ के साथ ल्यूसेंट ऑरेंज, सिल्वर रूफ के साथ नेक्सा ब्लू, और ब्लैक रूफ के साथ नेक्सा ब्लू शामिल हैं।

बाजार में Maruti Ignis का मुकाबला टाटा टियागो, हुंडई i10 के साथ मारुति वैगनआर और मारुति स्विफ्ट जैसे मॉडल से होता है।

Leave a Comment