India vs South Africa Live Streaming : शुक्रवार 14 नवंबर से क्रिकेट फैंस की धड़कनें तेज हो जाएंगी, क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल में ये टीम इंडिया की तीसरी टेस्ट सीरीज है, तो वहीं मौजूदा चैंपियन साउथ अफ्रीका के लिए ये दूसरी सीरीज साबित होगी।
सीरीज का धमाका कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा, जहां 6 साल के लंबे गैप के बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है। पिछली बार 2019 में टीम इंडिया ने यहीं बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेला था। तो क्या ये मैच कब शुरू होगा, कहां लाइव देख पाएंगे, ये सब डिटेल्स नीचे मिलेंगी – बस स्क्रॉल करते रहिए।
भारत और साउथ अफ्रीका का ये मुकाबला ईडन गार्डन्स पर भी खास है, क्योंकि यहां दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट 2010 में हुआ था। उस वक्त एमएस धोनी की कप्तानी में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को एक पारी के अंतर से धूल चटाई थी। अब सवाल ये है कि क्या शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया वो पुराना जादू दोहरा पाएगी? फैंस की नजरें टिकी हैं, और ये तो देखना ही पड़ेगा।
IND vs SA 1st Test: मैच कब और कहां लाइव देखें?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कब शुरू होगा, ये जानना तो बनता है। कोलकाता वाले इस मुकाबले का टॉस सुबह 9 बजे होगा, और पहली पारी की शुरुआत ठीक 9:30 बजे से। उसके बाद हर दिन का खेल भी सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा – यानी सुबह-सुबह ही मैदान गरम हो जाएगा।
टीवी पर कैसे देखें ये रोमांच? भारत-साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट को स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी चैनलों पर लाइव देख सकेंगे।
और अगर मोबाइल या लैपटॉप से मैच का मजा लेना है, तो ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां मिलेगी? कोलकाता टेस्ट समेत पूरी सीरीज के हर दिन का लाइव स्ट्रिमिंग JioHotstar ऐप पर उपलब्ध होगा। बस ऐप ओपन कीजिए और क्रिकेट का तड़का लगाइए।











