देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Eden Gardens Test : विराट कोहली के बिना ईडन गार्डन में होगा पहला टेस्ट, नए सितारे आएंगे सामने

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Eden Gardens Test : कोलकाता का मशहूर ईडन गार्डन स्टेडियम एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट की धूम से गूंजने वाला है. 14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला यहीं होने जा रहा है. करीब 6 साल बाद इस मैदान पर टेस्ट मैच की वापसी हो रही है.

टीम इंडिया ने यहां आखिरी मैच 2019 में खेला था, जो पिंक बॉल टेस्ट था. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम के लिए बेहद इमोशनल होने वाला है.

15 साल बाद देखने को मिलेगा ऐसा दिन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मैच में मैदान पर एक बड़ी कमी साफ महसूस होगी, वो है विराट कोहली की. ये 15 साल बाद पहला मौका होगा जब भारतीय टीम ईडन गार्डन में कोहली के बिना टेस्ट खेलेगी. आखिरी बार ऐसा 2011 में हुआ था, जब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में कोहली टीम में नहीं थे.

उस मैच में भारत ने पारी और 15 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की थी. उसके बाद ईडन गार्डन्स में भारत ने कुल पांच टेस्ट खेले, और इन सभी में विराट कोहली ने बल्ले से और मैदान पर अपनी छाप छोड़ी.

कोहली ने ईडन गार्डन में कई यादगार पारियां खेली हैं, और उनकी गैरमौजूदगी में नई जनरेशन के खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम न सिर्फ सीरीज जीतने की कोशिश करेगी, बल्कि कोहली की विरासत को भी आगे बढ़ाएगी. बता दें, विराट कोहली ने इसी साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

वहीं, विराट ने ईडन गार्डन स्टेडियम में कुल 5 टेस्ट मैच खेले, जहां उन्होंने 46.14 की औसत से 323 रन ठोके. इनमें 2 शतक शामिल हैं. इनमें से 1 शतक उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में लगाया था.

ईडन गार्डन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

ईडन गार्डन पर भारत ने अब तक 42 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से 13 में भारत ने जीत हासिल की है और 9 में हार झेलनी पड़ी है. वहीं, 20 मैच ड्रॉ रहे हैं. दूसरी तरफ भारत ने इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से 2 भारत के नाम रहे हैं और 1 में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है.

दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर पहली बार 1996 में टेस्ट खेला गया था, जिसमें अफ्रीकी टीम ने 329 रनों से बाजी मारी थी. इसके बाद 2004 और 2010 में खेले गए टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की.

Leave a Comment