Hema Malini Dharmendra Property : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत अभी पूरी तरह ठीक है। वो अपने परिवार के साथ घर पर ही आराम कर रहे हैं और उनका इलाज भी वहीं चल रहा है। लेकिन इन दिनों एक बड़ी चर्चा छिड़ी हुई है। हेमा मालिनी, जो धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं, क्या उन्हें पति की संपत्ति में कोई हिस्सा मिलेगा? और अगर नहीं, तो क्यों? चलिए, आपको बताते हैं पूरा माजरा…
क्या बोले वकील?
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी तब की थी, जब वो पहले से शादीशुदा थे। उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही हेमा से निकाह कर लिया। इस पूरे मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट के वकील कमलेश कुमार मिश्रा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की। उन्होंने साफ कहा कि धर्मेंद्र की संपत्ति में हेमा मालिनी को कोई हिस्सा नहीं मिलेगा।
हिंदू मैरिज एक्ट का क्या कहना है?
इसकी बड़ी वजह ये है कि प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना की गई दूसरी शादी हिंदू मैरिज एक्ट के तहत वैध नहीं मानी जाती। यानी कानूनी रूप से हेमा की शादी मान्य नहीं है। इसलिए वो पति की दौलत में हिस्सा नहीं claim कर सकतीं। हां, अगर कोर्ट इस शादी को वैध मान ले या फिर धर्मेंद्र खुद अपनी वसीयत में हेमा को हिस्सा दे दें, तो बात अलग है। वरना, कुछ नहीं।
ईशा और अहाना को मिलेगा हिस्सा?
धर्मेंद्र की नेटवर्थ करीब 450 करोड़ रुपये बताई जाती है। अब सवाल ये भी है कि क्या हेमा और धर्मेंद्र की बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल को इस संपत्ति में हिस्सा मिलेगा? वकील कमलेश कुमार मिश्रा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है – अमान्य शादी से पैदा हुए बच्चों को भी कानूनी अधिकार मिलता है। यानी ईशा और अहाना को पिता की संपत्ति में बराबर का हक मिलेगा। वो पूरी तरह हकदार हैं।











